Home Pradesh Uttar Pradesh लखनऊ के छात्रों ने भरी उड़ान

लखनऊ के छात्रों ने भरी उड़ान

0
लखनऊ के छात्रों ने भरी उड़ान
माई मेंटोर ने 75 विद्यार्थियों को विदेश रवाना किया
 
लखनऊ: हाल ही में माई मेंटोर द्वारा एक इंटरेक्शन वर्कशॉप का आयोजन किया गया था जो विदेश में आधारित शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित था। उसी वर्क्शाप के अगले क्रम में आज माई मेंटोर छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए विदेश के शिक्षण संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भेज रहा है। इस यादगार पल की साक्षी बनीं लखनऊ की जानी-मानी हस्ती और लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर निशी पांडे ने लेबुआ होटल, मॉल एवेन्यू, लखनऊ से सभी छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना करी I
 
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर निशि पांडे ने कहा कि विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक अभूतपूर्व अवसर है और हम सभी जानते हैं कि विदेश स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने को लेकर कई मिथक बने हुए हैं। माई मेंटोर ने इन मिथकों को ले कर चर्चा करी है और विदेशी धरती पर शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही साथ अपना करियर बनाने के विभिन्न रास्ते भी साझा किए हैं । विदेश में शिक्षा आपको विभिन्न संस्कृतियों, रीति-रिवाजों को अपनाना सिखाती है और यह आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारने में भी मदद देती है I
 
कार्यक्रम में आए हुए समस्त छात्रों का धन्यवाद करते हुए माई मेंटोर के को-फाउन्डर अनूप अग्रवाल ने कहा कि हमारा एक मात्र लक्ष्य लखनऊ के छात्रों को विदेश में शिक्षा को ले कर जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करना है। उन्होंने यह भी बताया कि माई मेंटोर ने लगभग 75 छात्रों को विदेश रवाना किया है जो कहीं न कहीं यह सोचते थे कि विदेश में कैसे रहेंगे, कैसे सफर करेंगे, वहां का माहौल कैसा होगा, पढ़ाई में किस तरह की कठिनाइयां आएंगी जैसी तमाम आशंकाएं उनके मन में थी। उन सभी को हमने दूर किया और ये यकीन दिलाया की माई मेंटोर हर वक्त हर घड़ी विदेश में भी उनके साथ खड़ा है।
 
माई मेंटोर के बारे में :
माई मेंटोर एक्सएलआरआई जमशेदपुर और आईआईएम रांची जैसे प्रमुख संस्थानों से उत्तीर्ण एक्सपीरियंस प्रोफेशनल्स का एक समूह है जिनका लक्ष्य दुनिया भर के 28 से अधिक देशों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए जा रहे छात्रों की विदेशी यात्रा को सरल और बेहतर बनाना है | इसके साथ-साथ संस्थान छात्रों को विदेश में शिक्षा हेतु विभिन्न परीक्षाओं जैसे सैट,जीमैट,टोफ़ेल इत्यादि के लिए भी तैयार करता है I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here