Home India राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीमच का दबदबा

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीमच का दबदबा

0
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नीमच का दबदबा

12 गोल्ड 6 सिल्वर 5 ब्रोंज सहित 23 मैडल नीमच की झोली में आए
ईस्ट ऑफ वेस्ट नीमच इज द बेस्ट के लगे नारे
नीमच। एम पी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 श्री गुरुनानक सिन्धी
भवन रतलाम में 29 एवम 30 जुलाई 2023 को सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 22
खिलाड़ियों ने नीमच जिला ताइक्वांडो संघ की तरफ से खेलते हुए अपनी अपनी
वैट केटेगिरी में खेलते हुए इंडिविजुअल पूमसे, टीम पूमसे एवम फाइट इवेंट
में 12 गोल्ड 6 सिल्वर 5 ब्रोंज सहित 23 मैडल पर अपना कब्जा जमाया, सभी चयनित
खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के
कोच अभिसेख बैरागी, सुनील कुमार यादव एवं मैनेजर निकिता राठौड़, चेतना
लोधा, तनु मंदोरिया भी पूरी प्रतियोगिता मे नीमच के दल का हिस्सा बने।
मेडल जितने वाले खिलाड़ियों के नाम
आशा कुमारी धाकड़,मोहिता शर्मा,आराध्य मौर्य, आध्रिका शाह, श्रीशा
प्रवीन शिंदे इन पांचों को इंडिविजुअल पूमसे में गोल्ड मेडल
दिव्या यादव, आध्रिका शाह, श्रीशा प्रवीन शिंदे को टीम पूमसे में गोल्ड
मेडल
श्रद्धा कुमारी और दिव्या यादव इन दोनो को इंडिविजुअल पूमसे में सिल्वर
मैडल
भूमिका गोयल जूनियर अंडर 42 किग्रा फाइट में गोल्ड,
सुहानी मेहता सीनियर अंडर 57 किग्रा फाइट में गोल्ड
आयुष चैधरी जूनियर अंडर 59 किग्रा फाइट में गोल्ड,
महेश नायक सीनियर अंडर 74 किग्रा फाइट में गोल्ड,
लक्ष्मी बाथम सब जूनियर अंडर 38 किग्रा फाइट में सिल्वर,
करण राठौर सीनियर अंडर 54 किग्रा फाइट सिल्वर
सूरज सिंह कछावा जूनियर अंडर 51 किग्रा फाइट में सिल्वर,
कृतिका चंदेलीया कैडेट अंडर 47 किग्रा फाइट में सिल्वर
सानिया मंसूरी सब जूनियर अंडर 32 फाइट में ब्रोंज
आयुष जायसवार जुनियर अंडर 59 किग्रा फाइट में ब्रोंज,
हर्षित सिंह कैडेट अंडर 33 किग्रा फाइट में ब्रोंज,
लखन कैडेट अंडर 41 किग्रा फाइट में ब्रोंज
जयवर्धन सिंह कैडेट अंडर 61 किग्रा फाइट में ब्रोंज
सूहान खोखर जूनियर अंडर 45 किग्रा फाइट में सांत्वना पुरस्कार
भूपेंद्र सिंह कैडेट अंडर 33किग्रा फाइट सांत्वना पुरस्कार
जीत कर आने पर अल्फा इंग्लिश स्कूल, द आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, ज्ञानोदय
इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य एवम नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव, अध्यक्ष
एवम सभी पदाधिकारी, रोशन वर्मा सांसद प्रतिनिधि, संतोष चैपड़ा समाजसेवी,
स्वाति चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष, करन परमार दादा नगर पालिका उपाध्यक्ष, अशोक अरोरा
गंगानगर, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, महेंद्र भटनागर एवम लोकप्रिय विधायक
दिलीप सिंह परिहार बापू सभी खिलाडियों के पेरेंट्स ने बढ़ाई दी एवम उज्ज्वल

भविष्य की कामना की। जीत कर आने वाले सभी खिलाडियों का नमो ग्रुप मध्य
प्रदेश की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here