Monday, October 2, 2023
HomePradeshUttar Pradeshयुगों युगों तक पूजे जायेंगे आजाद और तिलक जैसे स्वतंत्रता सेनानी-केशव प्रसाद...

युगों युगों तक पूजे जायेंगे आजाद और तिलक जैसे स्वतंत्रता सेनानी-केशव प्रसाद मौर्य

चन्द्रशेखर आजाद का जीवन राष्ट्रीय स्वाभिमान की अद्वितीय मिशाल

 

 

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने चन्द्रशेखर आजाद व  बाल गंगाधर

तिलक के चित्र पर माल्यार्पण कर ,अर्पित किए श्रद्धासुमन

लखनऊ:  

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को अपने सरकारी आवास 7-कालिदास मार्ग पर देश की आजादी  की लड़ाई  के महानायक, नर -नाहर ,अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद और  जन-जन में भारतीयता की अलख जगाने वाले   लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के  स्मृति चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके  जीवन के प्रेरक संस्मरणों की याद ताजा की और कहा  कि दोनों सेनानियों के विचार एवं कार्य आने वाली युवा पीढ़ी का सदैव मार्ग दर्शन करते रहेंगे।

उन्होने कहा कि युवा क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आजाद आखिरी सांस तक आजाद ही रहे। उन्होंने बहुत कम आयु में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की। उन्होंने दुश्मन की गोली से मरना गंवारा नहीं समझा और अपनी पिस्तौल की अन्तिम गोली अपनी कनपटी में लगाकर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, जो राष्ट्रीय स्वाभिमान की  अद्वितीय मिशाल है।

कहा कि बाल गंगाधर तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी , समाज सुधारक , वकील व समाज सुधारक थे। उन्होंने नारा दिया -“स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” मैं इसे लेकर रहूंगा,इस नारे ने आजादी के सूरमाओं में नई ऊर्जा भरने का काम किया।

कहा कि आजाद और तिलक जैसे लोग युगों युगों तक लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे और हमेशा पूजे जायेंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments