Tuesday, October 3, 2023
HomeIndiaयादव समाजजनो ने दिखाई एकता, देवेंद्र यादव निर्विरोध बने यादव महासभा अध्यक्ष

यादव समाजजनो ने दिखाई एकता, देवेंद्र यादव निर्विरोध बने यादव महासभा अध्यक्ष

नीमच। यादव समाज नीमच कैंट के समाज जनों ने एक बैठक कर सर्वसम्मति से निर्विरोध देवेंद्र यादव बरई को यादव महासभा अध्यक्ष चुना गया।
यादव समाज जनों की महत्वपूर्ण बैठक बीते 26 जुलाई की शाम यादव मंडी श्री सत्यनारायण मंदिर परिसर में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में हर उम्र के यादव समाज जन एकत्रित हुए, पूर्व में चले आ रहे हल्के-फुल्के मतभेदों को भूलकर समाज के सभी वर्ग, पूर्व अध्यक्ष गण एक जाजम पर बैठे और आगामी त्योहारों को एकता और हर्षोल्लास से साथ मनाने का संकल्प लिया,  जिसके पश्चात त्योहारों के मद्देनजर पूर्व अध्यक्षों और समाज जनों ने सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के लिए नाम आमंत्रित किए इस हेतु एकमात्र नाम देवेंद्र यादव बरई आया, जिनके समक्ष किसी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत नहीं की, पश्चात वरिष्ठों ने देवेंद्र यादव को महासभा का अध्यक्ष घोषित किया ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments