Tuesday, October 3, 2023
HomeIndiaयादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर के नेतृत्व में समाज जनों ने मनाया...

यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर के नेतृत्व में समाज जनों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

नीमच। देश-विदेश की तर्ज पर ही यादव समाज में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान यादव महासभा अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी ने समाज जनों के साथ हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया, पूर्व से तय आयोजन के तहत यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव महासभा उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, यादव युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा सहित कार्यकारिणी सदस्य यादव मंडी श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंचे जहां तीनों ही पदाधिकारीयों ने भगवान को साक्षी मानकर समाज जनों के समक्ष अपने-अपने पद की शपथ ली जब बड़ी संख्या में यादव समाज जन एकत्रित हुए, सर्वप्रथम भगवान श्री सत्यनारायण से देश प्रदेश सहित समाज जनो स्वास्थ्य वह मंगलमय जीवन की कामना की गई । पश्चात सभी ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष रतनलाल कर्णिक, देवेंद्र प्लास, अशोक तोमर, नरेश भरंग, शंकर लाल भरंग, गुलजार खुआर, रवि गोयल, रतन लाल कणिक, शंभू लाल भरंग, चंदन हरित, कालू परमार, जितेंद्र कुंगर, शंकर भरंग, भास्कर मौर्य, रवि गोयल, दीपक यादव, प्रीतम सागर, विशाल मौर्य, सूरज राजोरिया, सुरेश प्लास, इंदर जयंत, सूरज खूआर, मनीष राजोरा, तेजू व्यास, विशाल व्यास, नितेश सगर, मनीष भरंग, प्रदीप वरुण, जितेंद्र कुगर, धर्मेंद्र कुंगर,  जसवंत बख्तरिया, टिमू खुआर, पुष्कर चौहान, सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments