Home India मोदी की गांरटी यानि विकास की गारंटी – सुधीर गुप्ता

मोदी की गांरटी यानि विकास की गारंटी – सुधीर गुप्ता

0
मोदी की गांरटी यानि विकास की गारंटी – सुधीर गुप्ता

मोदी की गांरटी यानि विकास की गारंटी – सुधीर गुप्ता
सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की

मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जावद विधानसभा के ग्राम गोठड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की । इस अवसर पर सांसद गुप्ता ने कहा कि  केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।  इसके साथ ही संासद सुधीर गुप्ता ने सभी विभागीय अधिकारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक कर उन्हें लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद है कि उन्होंने जो गारंटिया दी हैं। वह पूरी करना और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान संासद ने आमजन से योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील भी की।  कार्यक्रम मंे आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं के पत्र भी सौंपे।
मंदिरो में की साफ सफाई 
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे सफाई अभियान में भी सांसद गुप्ता ने भाग लिया और मंदिरों की साफ सफाई की। सांसद गुप्ता ने ग्राम गोठड़ा में श्री चारभुजानाथ मंदिर, मेंनपुरिया में प्रत्येकश्वर महादेव मंदिर चौतन्य आश्रम, ग्राम तितरोद अम्बे माता मंदिर, खेजडिया मंदिर सहित अन्य मंदिरो में सफाई अभियान मंे हिस्सा लिया। सांसद गुप्ता ने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम एक बार पुनः भारत की पवित्र धरा पर पधारे रहे हैं और अवध की प्रजा सहित पूरे भारत की प्रजा इस ऐतिहासिक पल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए उत्साहित है। सांसद गुप्ता ने अभियान के साथ संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से विशेष अनुरोध किया कि  अपने समीप के मंदिरों घरों और सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई कर इस आनंदित उत्सव को त्यौहार के रूप में मनाए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक  ओमप्रकाश सकलेचा, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, सहित पार्टी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here