Monday, September 25, 2023
HomeIndiaमेहमान आईटीआई प्रवक्ताओं ने  एसडीएम ममता खेड़े को ज्ञापन सौंपा

मेहमान आईटीआई प्रवक्ताओं ने  एसडीएम ममता खेड़े को ज्ञापन सौंपा

नीमच।  शासकीय आईटीआई संस्थाओं में कार्यरत मेहमान प्रवक्ताओं ने शनिवार को नीमच कलेक्ट्रेट कार्यालय सुबह 12 बजे पहुंचकर मध्यप्रदेश आईटीआई मेहमान प्रवक्ता समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में शासकीय आईटीआई में कार्यरत मेहमान प्रवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर संविदा नियुक्ति प्रदान कर स्थाई कर्मचारी बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नीमच जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि   एसडीएम ममता खेड़े को ज्ञापन सौंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नियमितिकरण करने के लिए महापंचायत बुलाए जाने की मांग की गई और जिस प्रकार आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं रोजगार सहायक का भविष्य सुरक्षित किया गया उसी प्रकार मेहमान प्रवक्ताओं का भी भविष्य सुरक्षित व स्थायित्व प्रदान करने, तथा 11 माह बाद सेवाएं समाप्त कर दी जाती है। जिस कारण आर्थिक व मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा बेरोजगार हो जाते हैं। इसके साथ ही रोजगार सहायकों की भाँति वेतन वृद्धि एवं सुविधा प्रदान करने,  संविदा कर्मचारीयों की तरह नियमित कर सुविधाए प्रदान करने, की मांग की गई उन्होंने प्रदेश की सभी शासकीय आई.टी.आई. में कार्यरत मेहमान प्रवक्ता कई वर्षों से कार्यरत है तथा उनकी नियुक्ति 11 -11 माह के लिए ही की जाती है।हस्ताक्षर विज्ञापन के माध्यम से लेकर बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग एवं रोजगार मंत्रालय विभाग में कार्यरत मेहमान प्रवक्ताओं (आई.टी.आई.) का भविष्य सुरक्षित एवं स्थायित्व प्रदान करने  की मांग की गई और आई. टी. आई. मेहमान प्रवक्ताओं की 11 माह की सेवाए समाप्त कर तथा 62 वर्ष सेवा काल एवं नियमित कर्मचारी की तरह सुविधाएं प्रदान करने मांग  की गई। ज्ञापन सोंप्ते समय म.प्र. आई. टी. आई. मेहमान प्रवक्ता समाज कल्याण समिति कार्यक्षेत्र समस्त म.प्र.के वैभव भावसार, सुनील सुथार, सुनील सुतार, दिनेश चंद्र सुआ, प्रिया सोलंकी, राकेश सकलेचा ,मुकेश कुमार वर्मा, विशाल  भारद्वाज ,लोकेश दिवान,खेमल चन्द्रावत ,मोतीलाल धाकड़ घनश्याम प्रसाद अहिरवार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments