Home Pradesh Bihar महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय का हुआ निरीक्षण

महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय का हुआ निरीक्षण

0
महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय का हुआ निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, 

विश्वविद्यालय की जांच समिति द्वारा महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय का हुआ निरीक्षण, छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों की उपस्थितिकैश बुक सहित कई बिंदुओं पर हुई जांच

विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच समिति द्वारा महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय का लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान वर्ग में छात्राओं की संख्या, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति, खेल की सुविधा, लाइब्रेरी की स्थिति, टॉयलेट और पेयजल की स्थिति, कैश बुक तथा सर्विस बुक सहित कई बिंदुओं पर जांच की. प्रो.राय ने छात्राओं की वर्ग में उपस्थिति बढ़ाने के प्रयासों के साथ ही, किए जा रहे समेकित प्रयासों से अच्छी संख्या में महाविद्यालय आ रहे छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों में जोड़े रखने के लिए भी प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा की एनसीसी, एनएसएस, खेल गतिविधियों के साथ ही अन्य पाठ्येतर गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को कैम्पस से जोड़े रखने में मदद मिलेगी. इस बारे में प्रो.राय ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नलिन विलोचन एवं शिक्षकों के साथ एक संवाद भी किया. इस दौरान प्रो.राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी शिक्षक और कर्मचारी अपनी-अपनी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें जिससे छात्रों और अभिभावकों का विश्वास स्थापित हो सके। निरीक्षण के दौरान डॉ.लोकमान्य रवीन्द्र प्रताप, डॉ.लक्ष्मी रानी, डॉ.मो.रईस, निशांत शेखर, राजेश राम, विलियम कुजूर, राजेश पंडित सहित सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here