Tuesday, April 16, 2024
HomePradeshBiharमहाविद्यालय कोष के दुरुपयोग एवं गबन के आरोपों की हुई जांच

महाविद्यालय कोष के दुरुपयोग एवं गबन के आरोपों की हुई जांच

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार

कुलपति द्वारा गठित जांच समिति द्वारा पीयूपी कॉलेज,मोतिहारी के प्रभारी प्राचार्य पर वित्तीय अनियमिततामहाविद्यालय कोष के दुरुपयोग एवं गबन के आरोपों की हुई जांच

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर कुलसचिव डॉ.संजय कुमार द्वारा निर्गत पत्र B/1579  दिनांक 24/07/23 के आलोक में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो.अजीत कुमार संयोजकत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति द्वारा मोतिहारी के पंडित उगम पांडे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.कर्मात्मा पांडे के विरुद्ध लगाए गए वित्तीय अनियमितता सहित महाविद्यालय कोष के दुरुपयोग एवं गवन के आरोप की जांच की गई। तीन सदस्यीय जांच समिति में  महाविद्यालय निरीक्षक डॉ.प्रमोद कुमार एवं विश्वविद्यालय के अंकेक्षक विभूति भूषण मिश्रा शामिल थें। गौरतलब है कि महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ.निशिकांत पाठक द्वारा आर्थिक अपराध इकाई, पटना के पास उक्त आशय की शिकायत दर्ज कराई गई थी। आर्थिक अपराध इकाई ने इसकी जांच का जिम्मा निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, पटना को सौंपा और उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के कुलपति को मामले की जांच कर उपयुक्त कार्यवाही करने और 15 दिनों में जांच रिपोर्ट उन्हें प्रेषित करने का निर्देश दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments