Tuesday, April 16, 2024
HomeIndiaमराठा समाज द्वारा शिवाजी जयंती का खेलकूद एवं सांस्कृतिक  प्रतियोगिताओं से किया...

मराठा समाज द्वारा शिवाजी जयंती का खेलकूद एवं सांस्कृतिक  प्रतियोगिताओं से किया शंखनाद

मराठा समाज द्वारा शिवाजी जयंती का खेलकूद एवं सांस्कृतिक  प्रतियोगिताओं से किया शंखनाद, माल्यार्पण एवं वाहन रैली आज,
नीमच  क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के तत्वाधान में मराठा समाज के महान  वीर योद्धा  छत्रपति
शिवाजी  जयंती महोत्सव का शुभारंभ 18 फरवरी को दोपहर 1 बजे तुलजा भवानी मंदिर में पूजा अर्चना पुष्प अर्पित कर तथा शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया गया। सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिवाजी जयंती महोत्सव
चोरडिया अस्पताल के पीछे मां तुलजा भवानी मंदिर परिसर में
महिलाओं एवं बच्चों की
विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया । सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिता के निर्णायक माधवी जाधव, शेफाली सपरे ने बताया कि ड्राइंग प्रतियोगिता में नव्या जाधव प्रथम, विधि  शिंदे द्वितीय  विजेता रही।प्रोत्साहन में शिवन्या जाधव ,आरोही जाधव, जीविका जाधव ,ओजस्वी सप्रे, आदि ने श्री कृष्णा शिवाजी, तिरंगा सिनसिनहरी जैसे विभिन्न विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तथा रंगोली प्रतियोगिता में नेहा जाधव प्रथम, रचना द्वितीय विजेता रही। इसी प्रकार सातवन्ना पुरस्कार में निष्ठा जाधव जय श्री जाधव ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने गणपति कृष्णा गाय कृष्ण स्वागत करती पुष्पांजलि एवं फूल की रंगोली बना‌ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शिवाजी जयंती महोत्सव की पावन श्रृंखला में आज 19 फरवरी सोमवार सुबह 9:30 बजे पिपली चौक नीमच सिटी स्थित शिवाजी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात वाहन रैली का शुभारंभ होगा वाहन रैली नीमच सिटी, सांवरिया मंदिर, बस स्टैंड, फव्वारा चौक, कमल चौक विजय टॉकीज  चौराहा, अजमीड़ जी चौराहा आदि
प्रमुख मार्गो से होते हुए एलआईसी चौराहा के समीप चोरडिया अस्पताल के पीछे माता तुलजा भवानी मंदिर पर पहुंचकर विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परिवर्तित हो जाएगी। इसके साथ ही सोमवार सुबह 11:45 बजे माता तुलजा भवानी की आरती सभी समाज जनों की उपस्थिति में की जाएगी। तथा12बजे वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ राजस्थान के समाजसेवी अशोक कुमार शर्मा होंगे। तुलजा भवानी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रमों में क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष एडवोकेट रूपेश जाधव, रैली संयोजक शैलेंद्र देवधर, सचिव संभाजी राव जाधव,
आनंद नवले ,मार्तंड राव जाधव ,लखन शिंदे, विनोद नवले, आशीष शिंदे,  सुरेश बाबूराव जाधव,
उपाध्यक्ष रमेश मोरे , सुरेश जाधव, कमल शिंदे ,संजय पवार ,चंद्र प्रकाश शिंदे, विजय राव जाधव, शरद पंवार, हेमंत शिंदे, संदीप पंवार,
मूर्ति वाटिका निर्माण संयोजक विनोद नवले, अशोक दलवी, शिवाजी जयंती रैली संयोजक आनंद नवले, संदीप राव पंवार , कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र देवधर, उत्सव मिलन समारोह संयोजक इंद्रेश जाधव,महिला उपाध्यक्ष उषा दलवी ,सह सचिव  निर्मला जाधव, रचना नवले, रश्मि जाधव,नेहा रोहित जाधव वर्षा पंवार, पुष्प लता नवले, गीता नवले, सुधा विनोद नवले,संतोष कदम वंदना जाधव ,दुर्ग दलवी, संगीता चौहान, जय श्री जाधव, शरद राव, राजश्री मराठा, सुधा जाधव,कोषाध्यक्ष मंगेश राव दल्वी आदि क्षेत्र के  मराठा  समाज जन  शिवाजी जयंती कार्यक्रमों में सहभागी बने। 19 फरवरी को
कार्यक्रम का विश्राम स्नेह मिलन समारोह के साथ आयोजित होगा। कार्यक्रमों में सभी समाज के पुरुष श्वेत परिधानों में तथा महिलाएं केसरिया लाल परिधानों में सहभागी बनेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments