Tuesday, August 20, 2024
HomePradeshUttar Pradeshमनरेगा के तहत सामग्री मद के भुगतान-केशव प्रसाद मौर्य

मनरेगा के तहत सामग्री मद के भुगतान-केशव प्रसाद मौर्य

मनरेगा के तहत सामग्री मद के भुगतान हेतु सोमवार को जिलों को भेजी जायेगी 500 करोड़ रूपये की धनराशि– केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ:  उप मुख्यमंत्री   केशव प्रसाद मौर्य  ने ग्राम्य विकास विभाग के सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि  मनरेगा के तहत सभी अनुमन्य कार्य नियमानुसार तीव्र गति से कराये जांय, कार्यों में धन  की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उनके निर्देश पर कल 31जुलाई को मनरेगा के तहत विगत वर्ष के सामग्री मद के भुगतान हेतु  को जिलों को 500 करोड़ रूपये की धनराशि की धनराशि भेजी  जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि  समस्त देयों का नियमानुसार समय से भुगतान कराया जाय और कार्यों में गति लाई जाय।

समस्त मुख्य विकास अधिकारी/उपायुक्त (श्रम रोजगार)/कार्यक्रम अधिकारी/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि भेजी जा रही धनराशि से  सामग्री अंश का भुगतान करते समय समस्त शासनादेशों/सुसंगत नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाय। सिटीजन इनफार्मेशन बोर्ड /छोटी धनराशि के भुगतान अनिवार्य रूप से प्राथमिकता पर किये जांए। सामग्री अंश के भुगतान में  वन वर्क,-  वन एफटीओ के सिद्धांत का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments