Home India भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ को गाँव धामनियाँ में बड़े धूम धाम से मनाया

भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ को गाँव धामनियाँ में बड़े धूम धाम से मनाया

0
भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ को गाँव धामनियाँ में बड़े धूम धाम से मनाया

युवा शक्ति कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष – मनीष बैरागी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ को गाँव धामनियाँ में बड़े धूम धाम से मनाया
नीमच- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया के निर्देशानुसार, 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ के उपलक्ष में युवा शक्ति कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष बैरागी के नेतृत्व में गाँव धामनियाँ में बेंड बाजो और ” नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो” नारों के साथ गाँव में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गयी जिसमें जिलाध्यक्ष मनीष बैरागी ने बताया 7 सितंबर का दिन एक ऐतिहासिक दिन है इसी दिन देश के नेता राहुल गाँधी ने प्यार और मोहब्बत की एक पद यात्रा निकाली थी जिसका नाम भारत जोड़ो यात्रा था ये यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गयी थी जो देश के लगभग 12 राज्यों और 2 केंद्र शाषित प्रदेशो से होकर गुजरी थी इस यात्रा का उद्देश्य था भारत के अंदर वर्तमान में जो नफरत भरा माहौल बन रहा है उसे मिटाना और देश में प्रेम और भाई चारे के साथ मिलजुल कर रहना राहुल गाँधी के इसी संदेश को गाँव धामनियाँ में जन -जन और हर द्वार तक  पहुंचाया! जिसमें उपस्थित – कांग्रेस सेवादल जिला सचिव भरत पाटीदार,आईटी सेल उपाध्यक्ष लाभचंद राठौर,हरीश रावत,जावद ब्लॉक महासचिव रसीद खां पठान, ब्लॉक सचिव बद्री लाल शर्मा,ब्लॉक महामंत्री कुलदीप सेन,वरिष्ठ कांग्रेसी घासी खां गाँधी, श्याम लाल राठौर, गणेश राम पाटीदार,भेरूलाल रावत, युवा मिडिया प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाटीदार,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, सेक्टर अध्यक्ष उदय राम प्रजापत,सुरेश टेलर, भगत राम पाटीदार,शिवनारायण चौहान,हबीब खां, आईटी सेल महासचिव दिनेश बागरी,जीवन बापू,शौकत अली,डॉ. उदय राम मेघवाल,राधेश्याम,उमेश मेघवाल, अर्जुन बायड, भानु दमामि आदि युवा साथी उपस्थित थे!यात्रा में पधारे जनो का आभार व्यक्त हरीश रावत(पटेल)ने किया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here