Tuesday, October 3, 2023
HomeIndiaभारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद दिल्ली द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि का सम्मान...

भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद दिल्ली द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि का सम्मान समारोह

(नीमच से डाॅ. शिव नारायण गुर्जर सम्मानित)

नीमच । नई दिल्ली भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद (FACI) के द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2023 सोमवार को डॉक्टरेट मानद उपाधि सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली लोधी रोड में स्थित इंडियन कल्चर सेंटर IIC पर किया गया है इस सम्मान समारोह में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से और विशेष विषय मैं अपना अतुलनीय योगदान देने के लिए 35 चुनिंदा महानुभावो को डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, जिसमें नीमच जिले से भी डॉ शिवनारायण गुर्जर, जीरन को हेल्थ केयर सर्विस में डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित किया गया इसके साथ ही भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद की राष्ट्रीय बैठक भी रखी गई है इसमें मान्यगणों और अतिथियो द्वारा भारतीय प्राथमिक शिक्षा और प्रशिक्षण के प्रचार प्रसार पर वैचारिक मंथन किया गया, भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद (FACI) एक स्वतंत्र निकाय संस्था है जिसकी स्थापना कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम की धारा 8 संस्था अधिनियम के अंतर्गत की गई है इस संस्थान को भारत सरकार के साथ साथ मध्य प्रदेश सरकार और झारखंड सरकार द्वारा अधिकृत संस्थानो से मान्यता प्राप्त है संस्थान के अध्यक्ष डॉ शबाब आलम ने बताया कि भारत मे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र मे कार्य कर रहे लोग फरिश्तो से कम नही है जो अपनी जान जोखिम मे डालकर मरीजों की सेवा करते हैं विशेष रूप से कोरोना मे दिन रात एक कर के इस महामारी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई है, यह डॉक्टरेट मानक उपाधि (PhD) भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद दिल्ली और यूरोपियन यूनिवर्सिटी कॉलेज के द्वारा इन विशेष महानुभावो को दी गई है, इस भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद के सम्मान समारोह का संचालन प्रसिद्ध एंकर कृष्णा वर्मा ने और आभार भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद मध्य प्रदेश के डायरेक्टर अजय साहू ने माना ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments