Monday, August 19, 2024
HomePradeshBiharबिहार स्टार्टअप नीति -2022 आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

बिहार स्टार्टअप नीति -2022 आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजमुजफ्फरपुर  में बिहार स्टार्टअप नीति –2022 आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मुजफ्फरपुर के सभागार में जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरपुर के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार स्टार्टअप नीति -2022 आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के डॉ.कमलेश कुमार सिंह, प्राचार्य, राजकीय  पॉलिटेक्निक कॉलेज, विजय शंकर प्रसाद एवं अभिलाषा भारती, परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र एवं स्टार्ट अप सपोर्ट यूनिट,उद्योग विभाग, बिहार की लवली सिंह उपस्थित थे। इस जागरूकता शिविर में 300 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। स्टार्ट अप आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र द्वारा बिहार स्टार्टअप नीति-2022 के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए छात्र /छात्राओं को उद्यम शीलता की ओर प्रेरित करते हुए नीति का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा  भी इस पर विस्तृत्व रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/ छात्राओं द्वारा एक प्रपत्र पर अपने नए आइडियाज़/विचारों को विशेष टीम को उपलब्ध कराई गई, जिसे तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा जाचोपरान्त तीन छात्रों आकाश कुमार मिश्रा (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) को प्रथम स्थान, आदित्य (मैकेनिकल) को द्वितीय स्थान एवं  प्रिया राज (सीएसई) को तृतीय स्थान पर चयनित करते हुए पुरस्कृत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments