Tuesday, August 20, 2024
HomePradeshBiharबिपार्ड द्वारा प्रशिक्षण के लिए एक्सपोजर विजिट 

बिपार्ड द्वारा प्रशिक्षण के लिए एक्सपोजर विजिट 

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

बैंकों से समूह के लेनदेन और स्कूलों में मिड डे मील की व्यवस्था को  बिपार्ड द्वारा प्रशिक्षण के लिए एक्सपोजर विजिट  पर आए सहायक अनुभाग अधिकारियों ने जाना

बिपार्ड द्वारा प्रशिक्षण के लिए मुजफ्फरपुर आए सहायक अनुभाग पदाधिकारीयों के एक्सपोजर विजिट के दूसरे दिन राजकीय मध्य विद्यालय दिघड़ा और यूबीजीबी और एसबीआई भगवानपुर बैंक ब्रांच के साथ ही संगम सीएलएफ की दीदियों से रूबरू होकर जीविका और अन्य सरकारी व्यवस्थाओं की बारीकियां को जाना। बैंक में बैंक प्रबंधक द्वारा सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए समूहों के लेनदेन में बैंकों की भूमिका के साथ ही नफा न होने पर समूह की शक्ति और ऋण वापसी जीविका डॉन द्वारा किस तरह से की जा रही है इसकी जानकारी दी गई और इसके बाद मध्य विद्यालय दिघड़ा में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में सभी अधिकारियों ने बाल संसद मीना मंच मिड डे मील के साथ ही कई बच्चों और बच्चियों के गाने और गीत को भी सुना इस दौरान मिड डे मील का जायजा भी अधिकारियों ने लिया और स्कूल में शिक्षा व्यवस्था पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की इसके बाद सभी अधिकारी बेला स्थित दीदी की रसोई में जीविका दीदियों के हाथ से बने भोजन का स्वाद चखा और खबड़ा स्थित संगम संकुल स्तरीय संघ में जीविका दीदियों से बातचीत कर संकुल स्तरीय संघ में होने वाले क्रियाकलाप  के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान राजकीय मध्य विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर ठाकुर, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, राहुल राज, सुरेश पंडित, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी प्रसाद, रेखा  कुमारी, सुरक्षा गजभिये, बोर्नलि डेका, शाखा प्रबंधक खुशबू कुमारी, मुख्तार आलम, जीविका की तरफ से मसरूर अहमद, राजेश कुमार, पूजा कुमारी, डीपीएम अनीशा, कुणाल मिश्रा, रितेश कुमार, मयंक कुमार,सोमनाथ कुमार, और संचार प्रबंधक राजीव रंजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments