Home Pradesh Uttar Pradesh बाल भूगोलविदों ने पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाया 

बाल भूगोलविदों ने पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाया 

0
बाल भूगोलविदों ने पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाया 

अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023’ का तीसरा दिन

 

लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड
ऑडिटोरियम में चल रहे पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल ओलम्पियाड ‘जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-
2023’ का तीसरा दिन बहुत ही दिलचस्प रहा। देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आज जियोफेस्ट की
विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपने ज्ञान-विज्ञान व हुनर का प्रदर्शन तो किया ही,
साथ ही दिलचस्प प्रतियोगिताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का अभूतपूर्व अलख जगाया।
बालभूगोलविदों ने आज जियो एड (अभिव्यक्ति क्षमता) एवं जेल-ओ-माइम (कोरियोग्राफी)
प्रतियोगिताओं द्वारा अपने ज्ञान-विज्ञान व रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
जियोफेस्ट इण्टरनेशनल-2023 में आज प्रतियोगिताओं की शुरूआत जियो एड (अभिव्यक्ति
क्षमता) प्रतियोगिता से हुई, जिसमें 8-8 छात्रों की विभिन्न छात्र टीमों ने ‘गो ग्रीन, गो क्लीन’ थीम पर
विज्ञापन बनायें और उसे स्टेज पर प्रदर्शित किया। इसी प्रकार, अपरान्हः सत्र में आयोजित जेल-ओ-माइम
(कोरियोग्राफी) प्रतियोगिता भी बेहद आकर्षक रही। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने
अपने हुनर का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने कविता पाठ करने के साथ ही उसे अभिनय
द्वारा दर्शाया।जियोफेस्ट के प्रतिभागी छात्र आज प्रातः लखनऊ भ्रमण पर निकले और बड़ा इमामबाड़ा,
छोटा इमामबाड़ा, रेजीडेन्सी इत्यादि ऐतिहासिक स्थलों को देखने गये। इस दौरान देश-विदेश के प्रतिभागी
छात्रों ने लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों का अवलोकन एवं गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव
किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here