नीमच बैकुंठ धाम स्थित 165 वर्ष पुराने चमत्कारी मनोकामना महादेव पर सावन के अंतिम सोमवार पर पुलिया के नीचे मनोकामना महादेव जी का बाबा बर्फानी और भांग से श्रृंगार किया जाएगा बर्फ का पहाड़ ,कबूतर और खरगोश यहां के आकर्षण होंगे समिति के संरक्षक शिव महेश्वरी ,अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ ,रमेश जायसवाल ,प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रातः 5:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक महादेव जी का अभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात प्रभु इच्छा तक झांकी का आयोजन होगा सभी भक्तगण पधारे दर्शन लाभ ले
Recent Comments
Hello world!
on