Home Pradesh Uttar Pradesh प्रदेश भर के डिप्लोमा इंजीनियर्स हैं आक्रोषित

प्रदेश भर के डिप्लोमा इंजीनियर्स हैं आक्रोषित

0
प्रदेश  भर के  डिप्लोमा इंजीनियर्स हैं आक्रोषित

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग उ0प्र0

– प्रदेष के सभी मण्डल मुख्यालयों पर लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने दिया धरना।
– विभागीय उदासीनता एवं उत्पीड़न से आक्रोषित हैं डिप्लोमा इंजीनियर्स।
– पूर्व प्रेशित मांग पत्र पर सकारात्मक विचार न किये जाने से प्रदेषभर र्के िडप्लोमा इंजीनियर्स हैं आक्रोषित।
– दिनंाक 01.12.2023 को प्रदेष मुख्यालय पर होगा प्रदेष स्तरीय धरना।
– दिनंाक 01.12.2023 को हड़ताल पर जाने का लिया जायेगा निर्णय।

लखनऊ,   डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंमता मुख्यालय पर प्रदर्षन करते हुए बलिया में ठेकेदारों द्वारा की जा रही गुण्डागर्दी को रोकने तथा उनके विरूद्व गैंगस्टर की कार्यवाही करने और औरया, मुजज्जफर नगर, लखीमपुर के अधिषासी अभियंताओं द्वारा डिप्लोमा इंजीयनर्स के उत्पीड़न को रोकने तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्षन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी दिया गया। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रेशित संघर्श नोटिस दिनंाक 10.11.2023 के माध्यम से प्रस्तुत किये गये मांग पत्र पर विभागीय उदासीनता प्रदर्षित करते हुए विचार न किये जाने से प्रदेषभर के डिप्लोमा इंजीनियर्स में व्यापक आक्रोष व्याप्त हो गया है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा विभागाध्यक्ष को प्रेशित संघर्श नोटिस दिनंाक 10.11.2023 के माध्यम से तीन मांग विभाग के समक्ष रखी गयी थी एवं दिनंाक 22.11.2023 तक का समय इन मांगों पर निर्णय लेने हेतु दिया गया था। दिनंाक 22.11.2023 तक निर्णय न लिये जाने पर दिनंाक 23.11.2023 को पूरे प्रदेष के मण्डल मुख्यालय पर धरना/विरोध प्रदर्षन किये जाने का निर्णय लिया गया था। विभाग द्वारा आज तक उक्त मांगों पर कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण आज दिनंाक 23.11.2023 को प्रदेष के सभी मण्डल मुख्यालय पर क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्षन कार्यक्रम पूरे प्रदेष में किया गया तथा सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी, मा0 मंत्री जी लोक निर्माण विभाग, मा0 राज्यमंत्री जी लोक निर्माण विभाग एवं समस्त उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेशित किया गया। इसी क्रम में मध्य क्षेत्र लखनऊ के तत्वावधान में मुख्यालय पर मुख्य अभियंता, मध्य क्षेत्र के समक्ष धरना कार्यक्रम किया गया। मध्य क्षेत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष इं0 राजेष कुमार वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन इं0 राजर्शि त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष, उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ एवं क्षेत्रीय महामंत्री इं0 विनोद कुमार गौतम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली एवं हरदोई के सभी पदाधिकारी एवं समस्त जूनियर इंजीनियर्स एवं पदोन्नत सहायक अभियंता द्वारा भागीदारी की गयी। मध्य क्षेत्र के कार्यक्रम में उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं0 हृदय नारायण मिश्रा, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय अध्यक्ष इं0 एन0डी0 द्विवेदी, वरिश्ठ उपाध्यक्ष इं0 श्रवण कुमार एवं प्रान्तीय महामंत्री इं0 प्रकाष चन्द द्वारा भागीदारी की गयी। इस कार्यक्रम में संघ के कई प्रान्तीय पदाधिकारी एवं समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में क्षेत्रीय अध्यक्ष इं0 राजेष कुमार वर्मा एवं क्षेत्रीय महामंत्री इं0 विनोद कुमार गौतम द्वारा मुख्य अभियन्ता मध्य क्षेत्र के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्र्रेशित किया गया। क्षेत्रीय महामंत्री इं0 विनोद कुमार गौतम ने बताया कि मध्य क्षेत्र के सभी सदस्य इस आन्दोलन में षतप्रतिषत भागीदारी करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष इं0 राजेष कुमार वर्मा ने अवगत कराया कि मध्य क्षेत्र का एक-एक सदस्य संघर्श कार्यक्रम में भागीदारी करेगा तथा किसी भी कीमत पर उत्पीड़न बर्दाष्त नही किया जायेगा। इं0 राजर्शि त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष ने मण्डल स्तर पर महासंघ के सभी घटक संघों का समर्थन दिये जाने की बात कही। महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं0 एच0एन0 मिश्रा ने आष्वस्त किया कि यदि आवष्यकता पड़ी तो महासंघ के सभी घटक संघ इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। विभागीय अधिकारियों को संघ की समस्याओं पर सकारात्मक निर्णय ले लेना चाहिये।
मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम में सदस्यों को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रान्तीय महामंत्री इं0 प्रकाष चन्द ने बताया कि आज प्रदेष के सभी मण्डल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्षन कार्यक्रम चल रहा है और इन कार्यक्रमों में अच्छी         तादात में सदस्यों द्वारा भागीदारी की जा रही है। वरिश्ठ उपाध्यक्ष इं0 श्रवण कुमार ने अवगत कराया कि विभागीय हठधर्मिता के कारण आज सदस्य पूरे प्रदेष में आन्दोलन करने को विवष है। संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि विभागीय अधिकारियों में पूरी उदासीनता है निर्णय लेने की क्षमता का अभाव होने के कारण आज प्रदेष के डिप्लोमा इंजीनियर्स आन्दोलन करने को विवष हैं। कुछ अधिकारियों द्वारा खण्डीय अभियंताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। विभाग में विकास कार्य सम्पादित करा पाना अब बहुत ही मुष्किल होता जा रहा है। यदि संघ द्वारा प्रेशित मांग पत्र पर दिनंाक 30 नवम्बर 2023 तक सकारात्मक निर्णय नही लिया जाता तो दिनंाक 01 दिसम्बर 2023 को प्रदेष के सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स मुख्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्षन करेंगे तथा दिनंाक 01 दिसम्बर 2023 को ही आगामी विस्तृत आन्दोलन, कार्य बहिश्कार/हड़ताल की घोशणा कर दी जायेगी जिसके लिए पूरी तरह से विभाग जिम्मेदार होगा।
समस्या/मॉग
1- लोक निर्माण विभाग, बलिया परिसर में आतंक का पर्याय बने हिस्ट्रीषीटर अपराधी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए परिसर में भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु सुरक्षा प्रदान की जाय।
2- भ्रश्टाचार हेतु आरोपित, अव्यवहारिक एवं अभद्रभाशा का प्रयोग करने वाले अधिषासी अभियंता के विरूद्ध नियमानुसार अनुषासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल मुख्यालय से सम्बद्ध किया जाय।
3- खण्डीय अभियंताओं का उत्पीड़न बन्द किया जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here