नीमच। बीते 33 वर्षों से नीमच से चारभुजा गढबोर, जिला राजसमंद तक पैदल यात्रा संचालित करने वाले समाजसेवी एवं पदयात्री राजेन्द्र मण्डोवरा व उनके साथियों शान्तिलाल मण्डोवरा, ओमप्रकाश राठी, बहादुर आंजना, अशोक पाटीदार लगभग 900 किलोमीटर की उत्तराखण्ड की चारधाम पैदल यात्रा पूर्ण कर 24 अगस्त को नीमच पहुंचे। जहां नगर वासियों समाज एवं परिवार के वरिष्ठजनों ने उनका स्वागत कर सम्मानित किया।विगत 10 जुलाई को कोटा स्थित श्रीराम मंदिर में चातुर्मास कर रहे ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंदजी तीर्थ से आशीर्वाद लेकर ट्रेन द्वारा 5 सदस्यी पैदल यात्रा दल देहरादून पहुंचा।जंहा 11 जुलाई को देहरादून से पैदल यात्रा प्रारंभ की जो उत्तराखण्ड के पौराणिक पैदल रास्तों से होती हुई यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूर्ण हुई। पैदल यात्री उक्त सभी तीर्थों का जल लेकर आए हैं, जिसे आगामी चारभुजा पैदल यात्रा में ले जाकर भगवान सांवरिया सेठ, चारभुजानाथ, रूपनारायणजी, रोकडिया हनुमानजी का जलाभिषेक किया जाएगा।
नीमच आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, कार्यवाहक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर, माहेशश्वरी समाज जिलाध्यक्ष सुनील गगरानी, माहेश्वरी समाज नीमच अध्यक्ष सुरेश अजमेरा, रामस्वरूप काबरा, भरत जाजू, रमेश बाहेती, देवमुरार शर्मा, जगदीष धनोतिया, रविन्द्र कांठेड, रमेश अग्रवाल, मुरली मण्डोवरा, त्रिलोकचन्द्र शर्मा, भाजपा नेत्री हेमलता धाकड, जगदीश नरेडी, हेमन्त अजमेरा, सुनील काबरा, सुनील धनोतिया, कमल आंजना, लक्की पाराशर सहित परिजनों ने स्वागत कर सम्मानित किया।
नीमच के 5 साहसियों ने पूरी की चारधाम 900कि .मी. पैदल यात्रा
Recent Comments
Hello world!
on