Monday, September 25, 2023
HomeIndiaनीमच के खिलाडियों ने जीते 6 गोल्ड मेडल

नीमच के खिलाडियों ने जीते 6 गोल्ड मेडल

रतलाम में आयोजित शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में

नीमच  नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जयप्रकाश लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अगस्त 2023 को शालेय संभाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में किया गया, जिसमें नीमच जिले के सभी खिलाडियों ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल 6 गोल्ड मैडल जीते।
जनरल मैनेजर श्री मती रेखा कुमावतएवं दीपक कुमावत के मार्गदर्शन में हर्षित सिंह कक्षा 9 वी (अंडर 14) 32 से 35 वेट केटेगरी अल्फा इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल, चिराग वाकोड़े कक्षा 12 वी (अंडर 19) 48 से 51 वेट केटेगरी, अल्फा इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल, आयुष चौधरी कक्षा 11वी (अंडर 17) 55 से 59 वेट कैटेगरी ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल कनावटी, लक्ष्मी बाथम कक्षा 6टी (अंडर 14) 35 से 38 वेट कैटेगरी, अभ्युदय हायर सेकंडरी स्कूल, मोहिनी रटोला कक्षा 10वी (अंडर 17) 42 से 44 वेट कैटेगरी, सेठ गिरधारीलाल गर्ग अग्रसेन स्कूल बघाना, भूमिका गोयल कक्षा 11वी (अंडर 17) आराधना स्कूल 38 से 42 वेट कैटेगरी में गोल्ड मैडल जीतकर नीमच जिले का नाम रोशन किया। सभी खिलाडियों का चयन 1 से 5 सितम्बर तक बैतूल में होने वाली शालेय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
खिलाडियों के जीतने पर सी के शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी नीमच, रतनलाल निर्वाण जिला अध्यक्ष ताइक्वांडो संघ नीमच, सावित्री मालवीय, जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग नीमच, विजेंद्र देवड़ा जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग नीमच, भरत कुमावत जिला सह संयोजक, नीमच ने सभी खिलाडियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments