Home India निसाल ग्‍लोबल ईवी की बिक्री ने 1 मिलियन यूनिटों का आंकड़ा पार किया

निसाल ग्‍लोबल ईवी की बिक्री ने 1 मिलियन यूनिटों का आंकड़ा पार किया

0
निसाल ग्‍लोबल ईवी की बिक्री ने 1 मिलियन यूनिटों का आंकड़ा पार किया

अनिल बेदाग, मुंबई 

निसान मोटर कंपनी लिमिटेड ने इलैक्ट्रिक वाहनों की 1 मिलियन यूनिटों की ग्‍लोबल बिक्री दर्ज कराने की आज घोषणा की है। दिसंबर 2010 में निसान लीफ के लॉन्‍च के बाद से अब तक दुनियाभर में इसकी 650,000 यूनिटों की बिक्री दर्ज की जा चुकी है। फिलहाल इस मॉडल को जापानअमेरिका और यूरोप में करीब 50 अलग-अलग बाजारों में बेचा जा रहा हैऔर दुनियाभर में ग्राहकों द्वारा इसे काफी पसंद किया जाता है। यहां तक कि अलग-अलग बाजारों में इसे कई प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों से सम्‍मानित भी किया जा चुका है। 2022 मेंनिसान ने अपनी ऑल-इलैक्ट्रिक क्रॉसओवर निसान आरिया की बिक्री शुरू की थी। आरिया में निसान के नवीनतम डिजाइन मुहावरों और टैक्‍नोलॉजी का मेल समाया है

    उल्‍लेखनीय है कि 2022 मेंनिसान ने जापान के मिनीव्‍हीकल मार्केट में पहली ईवी लॉन्‍च की थी। इसे अपने शानदार केबिनशक्तिशाली लेकिन स्‍मूद एक्‍सलरेशनबेहतरीन डिजाइन वाले इंटीरियर और दैनिक ड्राइविंग के लिहाज़ से पर्याप्‍त क्रूज़‍िंग रेंज के लिए 50,000 से ज्‍यादा यूनिटों के ऑर्डर मिल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here