Thursday, November 30, 2023
HomePradeshUttar Pradeshदेश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने रोचक प्रतियोगिताओं द्वारा एकता व शान्ति का...

देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने रोचक प्रतियोगिताओं द्वारा एकता व शान्ति का संदेश दिया

 

 

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित
चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’
का तीसरा दिन आज बेहद दिलचस्प रहा। नेपाल, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न प्रान्तों
से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने जहाँ एक ओर गीत-संगीत का अनूठा समाँ बाँधकर गागर में
सागर भर दिया, तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न टीमों ने एक से बढ़कर एक रोचक व
ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मक सोच का प्रदर्शन करते हुए एकता, शान्ति,
सौहार्द एवं भाईचारे से भरपूर विश्व समाज की अनूठी तस्वीर प्रस्तुत की।
‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला ‘वर्ल्ड
पार्लियामेन्ट (पेपर प्रजेन्टेशन)’ प्रतियोगिता के द्वितीय राउण्ड से हुआ, जिसमें देश-
विदेश के 38 प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए विश्व की
ज्वलन्त समस्याओं एवं उनके समाधान पर अपने विचार व्यक्त किये। एट ए ग्लांस
(कोलाज मेकिंग) प्रतियोगिता भी काफी रोचक व आकर्षक रही और देश-विदेश की 47
छात्र टीमों ने बड़े जोश व उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन
किया। आजब्रेन-ए-थान(क्विज)प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड सर्वाधिक
आकर्षक प्रतियोगिताओं में एक रहा।अपरान्हः सत्र में यूफोरिक ट्रिल्स (इंग्लिश समूह
गायन) प्रतियोगिता आयोजित की गई। ‘साउण्ड ऑफ यूनिटी’ थीम पर आधारित इस
प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग की 34 टीमों ने प्रतिभाग किया। कल, 2
सितम्बर को ‘कॉन्फ्लुएन्स-2023’ का ‘पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह’
आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर देश-विदेश के विजेता छात्रों को सार्टिफिकेट,
मैडल आदि आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments