संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से एवं संस्कृति विभाग, उ० प्र० व भारतेन्दु नाट्य एकेडमी के सहयोग से व्यंजना आर्ट एंड कल्चर सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘भारतीय रंगमंच की संगीत परंपरा एवं प्रयोग’ दिनांक 22-24 सितंबर, 2023 को भारतेन्दु नाट्य एकेडमी, लखनऊ, उ० प्र० में हो रहा है। इस संगोष्ठी में पद्मश्री से सम्मानित श्री शशिधर आचार्य, पं. राम दयाल शर्मा, विदुषी विद्या बिंदु सिंह, प्रख्यात लेखक श्री उदयन वाजपेयी, श्री सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, पं. कमलेश त्रिपाठी, डॉ गौतम चैटर्जी, श्री सूरज नम्बिआर, श्री लोकेंद्र त्रिवेदी, श्री ललित सिंह पोखरियाल, श्री व्योमेश शुक्ला, श्री काजल घोष, श्री संजय उपाध्याय, श्री रामचंद्र सिंह जैसे अनेक विद्वान श्रोताओं को अपने ज्ञान से परिचित कराएंगे