Monday, August 19, 2024
HomePradeshBiharडॉ.संजय बने विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर गणित विभाग के अध्यक्ष

डॉ.संजय बने विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर गणित विभाग के अध्यक्ष

डॉ.संजय बने बी.आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर गणित विभाग के अध्यक्ष

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्गत आदेश पत्र के आलोक में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.संजय कुमार नें रामदयालु सिंह महाविद्यालय के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर गणित विभाग का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी। पदभार ग्रहण करनें के पश्चात् डॉ.संजय ने कहा कि छात्र हित में नियमित वर्ग का संचालन होगा। शोध कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा। सेमिनार और संगोष्ठी का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष डॉ.चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि डॉ.संजय के आने से गणित विभाग शैक्षणिक ऊंचाई को प्राप्त करेगा। पठन-पाठन की व्यवस्था को सामूहिक प्रयास से अच्छा बनाया जाएगा और नव-नियुक्त विभागाध्यक्ष को विभाग का पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर नवनियुक्त विभागाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में सीसीडीसी डॉ.अमिता शर्मा, पूर्व कुलानुशासक डॉ.राकेश कुमार सिंह, पेंशनर समाज के प्रो.के.के. सिंह, डॉ.ओ.पी रमण, डॉ.विजय कुमार, डॉ.मधुरेंद्र, डॉ.सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ.एस.के शुक्ला, डॉ.आर.एन ओझा, चोचहाँ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो.श्याम किशोर पाण्डेय, डॉ.ललित किशोर, डॉ.उमेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ.दिनेश तिवारी, डॉ.मोहाली, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.हरिशंकर भारती, डॉ.राजेश कुमार, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.सुजाता सिंहा, अभय रंजन एवं अभय शंकर शामिल थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments