Tuesday, April 16, 2024
HomePradeshBiharडॉ.विजय कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित

डॉ.विजय कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

आरडीएस कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग में कार्यरत अतिथि प्राध्यापक डॉ.विजय कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित

रामदयालु सिंह महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में कार्यरत अतिथि प्राध्यापक डॉ.विजय कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्राचार्या डॉ.अमिता शर्मा ने कहा कि डॉ.विजय के निधन से महाविद्यालय परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। वे काफी मेहनती और छात्रों के प्रिय शिक्षक थे। शोकाकुल परिवार के लिए पूरा महाविद्यालय परिवार उनके साथ खड़ा है। महाविद्यालय की तरफ से उनके परिवार को आर्थिक मदद की जाएगी एवं उनके बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाएगी। रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.रामकुमार ने कहा कि डॉ.विजय के आकस्मिक निधन से पूरे विभाग को गहरा सदमा लगा है। एक अच्छे शिक्षक के रूप में छात्रों के बीच  काफी लोकप्रिय थे। शोक संतप्त परिवार के लिए विभाग एवं पूरा महाविद्यालय उनके साथ खड़ा रहेगा। अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ.ललित किशोर ने कहा कि डॉ.विजय एक अच्छे शिक्षक के रूप में स्कूलों में अध्यापन कार्य करते हुए 2020 में बतौर अतिथि शिक्षक इस महाविद्यालय में योगदान किए थे। इसके पूर्व लगभग 15 वर्षों तक सम्बद्ध महाविद्यालय बीबीएन, बगहा में अपनी सेवा दी थी। वे मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल के रहने वाले थे। पूरा संघ उनके आकस्मिक निधन से शोकाकुल  है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पेंशन अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ.रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ.आलोक प्रताप सिंह, डॉ.रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ.संजय कुमार, डॉ.राजीव कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ.कहकशां, डॉ.सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ.एमएन रजवी, डॉ.हसन रजा, डॉ.पयोली, डॉ.सरोज पाठक, डॉ.श्रुति, डॉ.अंजनी शुक्ला, डॉ.मीनू, डॉ.ऋतुराज, डॉ.गणेश कुमार शर्मा, डॉ.मनीष कुमार शर्मा, डॉ. पवन ओझा, डॉ.इला, डॉ.आरती शुक्ला, डॉ.प्रवाल चटर्जी, डॉ.दिनेश तिवारी, अशोक कुमार,उज्जवल कुमार सहित महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments