Home Pradesh Uttar Pradesh डिप्लोमा इंजीनियर्स पीडब्लूडी का मुख्यालय पर धरना स्थगित

डिप्लोमा इंजीनियर्स पीडब्लूडी का मुख्यालय पर धरना स्थगित

0
डिप्लोमा इंजीनियर्स पीडब्लूडी का मुख्यालय पर धरना स्थगित

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग उ0प्र0


– संघ के पदाधिकारियों को विभागाध्यक्ष से सुस्पष्ट आश्वासन
लखनऊ, 30 नवम्बर। डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स द्वारा एक दिसम्बर को मुख्यालय पर आयोजित प्रदेश स्तरीय धरना स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी ने दी।श्री द्विवेदी ने बताया कि इं. अरविन्द्र कुमार जैन प्रमुख अभियंता विकास एवं विभाागध्यक्ष, प्रमुख अभियंता इं. वी.के. श्रीवास्तव प्रमुख अभियंता ग्रामीण संड़क द्वारा बलिया में दबंग ठेकेदार और तीन जनपदों के अधिशासी अभियंताओं द्वार उत्पीड़न को रोकने का सुस्पष्ट आश्वासन मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया। वार्ता मंें संघ की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी, महामंत्री इं. प्रकाश चन्द्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार के साथ इं. एच.एन. मिश्रा अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ शामिल थे।
ज्ञात हो कि बलिया में ठेकेदारों द्वारा की जा रही गुण्डागर्दी को रोकने तथा उनके विरूद्व गैंगस्टर की कार्यवाही करने और औरया, मुजज्जफर नगर, लखीमपुर के अधिषासी अभियंताओं द्वारा डिप्लोमा इंजीयनर्स के उत्पीड़न को रोकने तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्षन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी दिया गया। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रेषित संघर्ष नोटिस 10 नवम्बर के माध्यम से प्रस्तुत किये गये मांग पत्र पर विभागीय उदासीनता प्रदर्षित करते हुए विचार न किये जाने से प्रदेशभर के डिप्लोमा इंजीनियर्स में व्यापक आक्रोष  23 नवम्बर पूरे प्रदेश के मण्डल मुख्यालय पर धरना/विरोध प्रदर्शन कर एक दिसम्बर को राजधानी में आकर प्रदेश भर के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मुख्यालय घेराव का निर्णय लिया था। उच्च स्तर पर संघ से वार्ता के उपरान्त आला अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के उपरान्त संघ के उच्च कार्यकारिणी ने 1 दिसम्बर का प्रस्तावित धरना, घेराव स्थगित कर दिया है। कार्यकारिणी स्थगन पत्र में यह स्थगन दो सप्ताह के समय के लिए दिया है। आश्वासन के अनुसार कार्यवाही न होने पर 19 को पुनः आन्दोलन की घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here