Thursday, November 30, 2023
HomeIndiaजावद क्षेत्र के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी सखलेचाजी

जावद क्षेत्र के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी सखलेचाजी

* प्रातः 9 बजे रतनगढ़ से प्रारम्भ होगी वृहद नामांकन रैली , डीकेन , मोरवन , सरवानिया और जावद होते हुए पहुंचेगी नीमच
जावद ,  । नीमच जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । रतनगढ़ से प्रातः 9 बजे वृहद नामांकन रैली प्रारम्भ होकर व्हाया जावद दोपहर 12 बजे बाद नीमच पहुंचेगी ।
उल्लेखनीय है कि , वर्ष 2003 से 2018 तक सम्पन्न चारों विधानसभा चुनावों में जावद से विजयी रहे ओमप्रकाश सखलेचा ने विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के लघु , मध्यम और सूक्ष्म उद्यम मंत्री के रूप में जावद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और मध्यप्रदेश में औद्योगिक प्रगति के नये आयाम स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर हर वर्ग का विश्वास और सम्मान अर्जित किया हैं ।
कर्तव्यों की कसौटी पर हमेंशा खरे उतरे श्री सखलेचा को भाजपा नेतृत्व ने लगातार पांचवी बार जावद से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया हैं । इसी तारतम्य में सोमवार 30 अक्टूबर को श्री सखलेचा जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ।
इस के लिए रतनगढ़ से प्रातः 9 बजे वृहद रैली प्रारम्भ होगी और डीकेन , मोरवन , सरवानिया महाराज तथा जावद होते हुए दोपहर 12 बजे के बाद नीमच पहुंचेगी जहां नियमानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में श्री सखलेचा जावद क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल दाखिल करेंगे ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा , जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी , भाजपा जावद मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू , मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली , रतनगढ़ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा ,सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ और जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव तिवारी सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्नेहीजनों से अधिकाधिक संख्या  भाग लेकर नामांकन रैली को भव्यता प्रदान करने का अनुरोध किया हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments