नीमच स्वस्थ भारत अभियान अन्तर्गत जादूगर ढोंढूराम (नि. तारापुर) ने समीपस्थ ग्राम पंचायत नीलियां कार्यालय एवं सरस्वती षिषु मंदिर नीलियां में ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं आमजन को स्वच्छता, साक्षरता एवं रूढिवादी अंधविष्वास को खत्म करने का प्रभावी संदेष कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। जादूगर ढोंढूराम ने कार्यक्रम में ग्रामीणों से अपने घरों के आसपास कचरा नहीं डालने, साबुन से हाथ धोने, स्वच्छता से रहने सहित अनेक ज्ञानवर्द्धक जानकारी से परिचय कराया। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को संस्कार देने पर बल दिया।
इस अवसर पर सरपंच अर्जुन जाट पटेल, सचिव विजय षर्मा, पटवारी सहायक सुखलाल परिहार, हरिओम पाटीदार, हरिप्रसाद पाटीदार, कालू षर्मा, ईष्वरलाल पाटीदार, सूरजमल कछावा, विक्रम कछावा, अरूणी षर्मा, श्रीमती अनिता पाटीदार, रानू षर्मा, षालू कुंवर, माया गौड, श्रीमती ग्यारसीदेवी पाटीदार सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित थे।
जादुगर ढोंढूराम ने दिया स्वच्छता का संदेष
Recent Comments
Hello world!
on