Home India जादुगर ढोंढूराम ने दिया स्वच्छता का संदेष

जादुगर ढोंढूराम ने दिया स्वच्छता का संदेष

0
जादुगर ढोंढूराम ने दिया स्वच्छता का संदेष

नीमच   स्वस्थ भारत अभियान अन्तर्गत जादूगर ढोंढूराम (नि. तारापुर) ने समीपस्थ ग्राम पंचायत जमुनियां खुर्द में ढोंढी पीटकर गांव के मध्य माताजी मंदिर पर ग्रामीणों, विद्यार्थियों एवं आमजन को स्वच्छता, साक्षरता एवं रूढिवादी अंधविष्वास को खत्म करने एवं स्कूल चलो अभियान, नषा मुक्ति अभियान के बारे में प्रभावी संदेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जादूगर ढोंढूराम ने कार्यक्रम में ग्रामीणों से अपने घरों के आसपास कचरा नहीं डालने, साबुन से हाथ धोने, स्वच्छता से रहने सहित अनेक ज्ञानवर्द्धक जानकारी से मोनो एक्टिंग द्वारा अवगत कराया। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को संस्कार देने पर बल दिया। तत्पष्चात् ग्रामीणों के साथ सत्संग भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द सरपंच देवकरण, सचिव दयाषंकर नागदा, गोविन्दरामजी, लालारामजी, सरदारजी, भंवरलालजी, रामजीलालजी, गोरधनजी, मोहनजी, रामचरणजी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित थे।
आज नीमच सिटी में होगा जादूगर ढोंढूराम का कार्यक्रम
आज 24 अगस्त को खेडी मोहल्ला नीमच सिटी स्थित न्यू सरस्वती हैप्पी स्कूल में जादूगर ढोंढूराम विद्यालयीन छात्र छात्राओं व आमजन को स्वच्छता, साक्षरता एवं रूढिवादी अंधविष्वास को खत्म करने एवं स्कूल चलो अभियान, नषा मुक्ति अभियान के बारे में हाथ की सफाई जादू एवं मोनो एक्टिंग के माध्यम से प्रभावी संदेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here