Home Pradesh Uttar Pradesh चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड

चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड

0
चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड

अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों का हुआ भव्य स्वागत

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार
दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-2023’ कल 30 नवम्बर से सी.एम.एस. में
प्रारम्भ हो रहा है। डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जय प्रकाश
पाण्डेय कल 30 नवम्बर, वृहस्पतिवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में
‘मैथलेटिक्स-2023’ का उद्घाटन करेंगे। ‘मैथलेटिक्स-2023’ में प्रतिभाग हेतु नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश
एवं देश के विभिन्न प्रान्तों की प्रतिभागी छात्र टीमों के लखनऊ पधारने का सिलसिला आज दिन भर जारी
रहा। लखनऊ पधारी सभी छात्र टीमों का भव्य स्वागत हुआ। प्रतिभागी छात्र टीमों के पधारने का
सिलसिला आज देर रात एवं कल भी जारी रहेगा।
इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-2023’ का आयोजन 30 नवम्बर से 3
दिसम्बर 2023 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। मैथलेटिक्स-2023 की
प्रतियोगिताएं चार वर्गो में आयोजित की जायेंगी, जिनमें ग्रुप-ए के अन्तर्गत कक्षा 3 व 4 के छात्र, ग्रुप-बी
के अन्तर्गत कक्षा 5 व 6 के छात्र, ग्रुप-सी के अन्तर्गत कक्षा 7 व 8 के छात्र जबकि ग्रुप-डी के अन्तर्गत कक्षा
9 व 10 के छात्र प्रतिभाग करेंगे। मैथलेटिक्स-2023 की रोचक प्रतियोगिताओं में नम्बर निंजा (गणित
खेल), मैथडोकू (पजल), मैथ्सकैटर्स (क्विज), कॉन्फैबुलर्स (वाद-विवाद), मैथेमेटिकम लि मोडेल (माडल
मेकिंग) आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में छात्रों की
मेन्टल मैथमेटिक्स क्षमता को बढ़ाने एवं कठिन समझे जाने वाले गणित विषय के प्रति छात्रों की रूचि को
विकसित करने में अहम साबित होगा।

(हरि ओम शर्मा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here