Home Pradesh Uttar Pradesh चन्द्रयान की उपलब्धियों से रूबरू हुए छात्रों

चन्द्रयान की उपलब्धियों से रूबरू हुए छात्रों

0
चन्द्रयान की उपलब्धियों से रूबरू हुए छात्रों

तीन-दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी का दूसरा दिन चन्द्रयान

चन्द्रयान की उपलब्धियों से रूबरू हुए छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों का उत्साह चरम पर
लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रही तीन दिवसीय इसरो
स्पेस प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शनी’ में चन्द्रयान की ऐतिहासिक उपलब्धियों से रूबरू
होने का भारी उत्साह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में दिखाई दिया और सी.एम.एस. कानपुर रोड का
समस्त परिसर बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों, अभिभावकों एवं दर्शकों से दिन भर खचाखच भरा रहा। इस
प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु थाईलैण्ड समेत देश के विभिन्न प्रान्तों जैसे आसाम, हरियाणा, मध्य प्रदेश,
पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में छात्र व शिक्षक लखनऊ पधारे है। इसके अलावा,
भारी संख्या में लखनऊ व आसपास के विभिन्न विद्यालयों से पधारे छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से चन्द्रयान
की संपूर्ण कार्यप्रणाली व राकेट लांचिंग का प्रदर्शन देखा, साथ ही विज्ञान की आधुनिकतम तकनीकों व
अविष्कारों से रूबरू हुए। इस अवसर पर छात्रों ने वरिष्ठ वैज्ञानिकों के वार्तालाप कर अपनी जिज्ञासाओं का
समाधान भी प्राप्त किया।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी आज हजारों छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने स्पेस साइन्स एवं
टेक्नोलॉजी के विविध आयामों को नजदीक से देखा, जिसमें रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट,
नेविगेशन, चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, सेटेलाइट इमेजेज एण्ड एप्लीकेशन्स, माडल्स ऑफ कैमरा
ऑफ मार्श मिशन, माडल ऑफ लांच व्हिकल (पीएसएलवी एवं जीएसएलवी) एवं विभिन्न प्रकार के
सेटेलाइट्स माडल्स का प्रदर्शन शामिल है। प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु पधारे शिक्षक व अभिभावक प्रदर्शनी
के आयोजन से अभिभूत नजर आये। आसाम से पधारे प्रग्वानंद इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. पार्थ
प्रदीप अधिकारी ने कहा कि यह प्रदर्शनी हमारे बच्चों को स्वतः ही प्रेरित कर रही है। डी.पी.एस. इन्दिरा
नगर से 100 से अधिक बच्चे प्रदर्शनी देखने पधारे थे। इसी स्कूल के गणित शिक्षक श्री कुलदीप पाण्डेय ने
बताया कि सी.एम.एस. ने बहुत व्यवस्थित तरीके से बच्चों को नई चीजें सीखने का अवसर प्रदान किया है।
इसी स्कूल की कक्षा-8 की छात्रा जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि है। राकेट
प्रक्षेपण के लिए प्लास्टिक बोतल का प्रयोग बहुत अच्छा लगा। प्रदर्शनी देखने पधारे छात्रों का कहना था
कि विज्ञान जिन नियमों व सिद्वान्तो को हम स्कूल में पढ़ते हैं, उसे इस प्रदर्शनी में देखना अनूठा अहसास
है। कई अभिभावकों ने भी एक स्वर से कहा कि भावी पीढ़ी के ज्ञानवर्धन व प्रेरणा हेतु सी.एम.एस. बधाई
का पात्र है।
लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने आज इस स्पेस प्रदर्शनी से प्रेरणा ग्रहण की, जिनमें केन्द्रीय
विद्यालय, सेंट जोसेफ़ कालेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ला मार्टिनियर गर्ल्स कालेज, सेठ एम. आर.
जयपुरिया स्कूल, गुरुकुल एकेडमी, सेंट टेरेसा कालेज, आर्र्मीीपब्लिक स्कूल, लखनऊ माडल पब्लिक
स्कूल, सेंट एग्नेस लोरेटो डे स्कूल, लखनऊ पब्लिक कालेज एवं मोंटफोर्ट लंटर कालेज आदि प्रमुख हैं।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अनूठी एवं
प्रेरणादायी प्रदर्शनी कल भी 9 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक खुली रहेगी। समस्त
लखनऊवासी प्रथम आगत, प्रथम स्वागत के आधार पर प्रदर्शनी के निःशुल्क अवलोकन हेतु आमन्त्रित
हैं। श्री शर्मा ने अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अवश्य ही इस ज्ञानवर्धक
प्रदर्शनी को दिखायें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here