Home India “गिरीश सिंगिंग क्लब, का नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज

“गिरीश सिंगिंग क्लब, का नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज

0
“गिरीश सिंगिंग क्लब, का नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज

“गिरीश सिंगिंग क्लब, का नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज
नीमच- रतलाम के गिरीश सिंगिंग क्लब द्वारा स्वर्गीय मोहम्मद रफी के 100 गीतों के लगातार गायन से विश्व रिकॉर्ड कायम किया है । प्रसिद्ध सुर साधक गिरीश जी शर्मा फिल्मी गीतों व भजनों के गायन में विदेश मे परचम लहरा चुके हैं। जिनके मार्गदर्शन में 20 से अधिक कलाकारों ने मोहम्मद रफी के गीतों को अपनी आवाज देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है।
गिरीश सिंगिंग क्लब रतलाम द्वारा 10 दिसंबर 23 को देश के फिल्म संगीत दुनिया के बेताज फनकार, मोहम्मद रफी साहब के लगातार 100 गीत गाकर जो कार्यक्रम का विडियो वर्ल्ड वाइड बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु भेजा गया था। उसमें गिरीश सिंगिंग क्लब यह कार्यक्रम अब वर्ल्ड वाइड बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज कर लिया गया है। व रतलाम शहर का नाम भी अब इसके द्वारा इस बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। रिकॉर्ड कि सफलता का श्रेय श्री गिरीश शर्मा ने रतलाम शहर के सभी संगीत प्रेमियों को दिया है ।उन्होंने कहा यह सफलता रतलाम के सभी संगीत कला प्रेमियों कि है। जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए क्लब का उत्साह बढ़ाया व सहयोग दिया। ज्ञातव्य रहे इस कार्यक्रम में,सिंगिंग क्लब ग्रुप संयोजक गिरीश शर्मा रतलाम सहित 20 से अधिक गायकों ने अपनी आवाज दी थी।इस तरह रतलाम के सुर साधकों को गिरीश जी ने क्लब के माध्यम से नई गीत संगीत की राह बनाई है। रिकार्ड नाम होने पर नीमच के फ्रेंड्स ग्रुप सहित प्रदेश व रतलाम के संगीत प्रेमियों व शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here