Home Pradesh Uttar Pradesh गणितीय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन

गणितीय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन

0
गणितीय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन

चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड का दूसरा दिन
गणितीय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार
दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स’ के दूसरे दिन विभिन्न देशों से पधारे बाल
गणितज्ञों ने सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में अपनी गणितीय प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन
किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से
पधारे छात्र गणित की विभिन्न विधाओं में अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं।प्रतियोगिताओं का सिलसिल
आज ग्रुप-डी की कॉन्फैबुलर्स (वाद-विवाद) प्रतियोगिता से हुआ। दो राउण्ड की इस प्रतियोगिता में आज
सेलेक्शन राउण्ड सम्पन्न हुआ, जिसमें देश-विदेश की 45 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया।
इसी प्रकार, कई अन्य प्रतिभागी छात्रों ने जोरदार ढंग से अपने विचार रखे। प्रथम राउण्ड से 15
मेधावी छात्रों को चयनित किया गया, जो फाइनल राउण्ड में अपने ज्ञान व अभिव्यक्ति क्षमता का परचम
लहरायेंगे। इसी प्रकार, ग्रुप-ए की नंबर निंजा (मैथ्स गेम) प्रतियोगिता आज के प्रमुख आकर्षण में शामिल
रही। आज प्रतियोगिता का सेलेक्शन राउण्ड सम्पन्न हुआ, जिसमें कक्षा-3 व 4 के छात्रों ने अपने गणित
ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में आज कुल 46 छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया तथापि
चयनित छात्र कल फाइनल राउण्ड में अपनी प्रतिभा का परचम लहरायेंगे। ग्रुप-डी के अन्तर्गत आयोजित
मैथेमेटिकम लि मोडेल (माडल मेकिंग) प्रतियोगिता में भी कक्षा 9 व 10 के छात्रों ने अपने हुनर का जलवा
बिखेरा। इस प्रतियोगिता में 47 छात्र टीमों ने विभिन्न ज्यामितीय आकृतियों पर आधारित माडल्स
बनाकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here