लखनऊ, विधायक डा. नीरज बोरा ने षनिवार को लखनऊ उत्तर विधानसभा अन्तर्गत सीतापुर रोड स्थित मोहिबुल्लापुर, इंदलगंज एवं ष्याम विहार कालोनी का नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके रावत, जलकल जोन-3 के अधिषासी अभियन्ता मनोज षुक्ला और सीवर की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य देखने वाले सुएज के अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान मोहिबुल्लापुर एवं इंदलगंज में कूडे के ढेर व गंदगी देख विधायक डा. बोरा भड़क उठे। डा. बोरा ने मौके पर मौजूद नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फटकारते हुये तत्काल साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त का करने का निर्देष दिया एवं कहा कि तत्काल जिम्मेदार कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
इसके उपरान्त विधायक डा. नीरज बोरा ने ष्याम विहार कालोनी का दौरा किया। इस दौरान विधायक डा. बोरा ने देखा कि कई जगह सीवर का पानी एकत्रित है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मौजूद सूएज के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डा. बोरा ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि सीवर संबंधी समस्या से क्षेत्रवासियों को 1 सप्ताह के भीतर निजात मिलनी चाहिए।
इस दौरान पार्शद प्रदीप षुक्ला, अंकुष बाजपेयी, किषोर प्रजापति, षैलेन्द्र मौर्या, पूरन लोधी, अरुण सिंह, आलोक बाजपेयी समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
गंदगी देख भड़के विधायक डा. नीरज बोरा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on