Monday, October 2, 2023
HomePradeshUttar Pradeshकराटे प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 18 पदक

कराटे प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 18 पदक

 

लखनऊ सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने जोनल स्तरीय
कराटे प्रतियोगिता में 11 गोल्ड एवं 7 सिल्वर मेडल समेत कुल 18 पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव
बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन
(सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने पदक
जीतने वाले विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की
है। इस टूर्नामेन्ट के अण्डर-14 बालक वर्ग में अक्षोभ्य पटेल एवं अभिमन्यु चतुर्वेदी ने गोल्ड मेडल जीता
जबकि मेधांश सिंह, सिद्धान्त जोहरी एवं मोहम्मद शाद ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसी प्रकार,
अण्डर-14 बालिका वर्ग में मनिस्विनी सिंह एवं शताक्षी शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता जबकि रितिशा चौहान,
याशवी एवं आद्या शर्मा ने सिल्वर मेडल जीता। अण्डर-17 बालक वर्ग में अतीक्ष श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल
जीता जबकि अण्डर-17 बालिका वर्ग में यशस्वी सिंह, वैष्णवी तिवारी एवं शगुन पाण्डेय ने गोल्ड मेडल पर
कब्जा जमाया जबकि शरण्य तोमर ने सिल्वर मेडल जीता। इसी प्रकार, अण्डर-19 बालिका वर्ग में
आराध्या सिंह, महिमा सिंह एवं दिव्यांशी वाजपेयी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में
लखनऊ जोन के विभिन्न विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच
सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने सर्वाधिक 18 मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा
का परचम लहराया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments