नीमच पवित्र सावन सोमवार के उपलक्ष में बैकुंठ धाम स्थित 165 वर्ष प्राचीन मनोकामना महादेव पर उज्जैन महाकाल की झांकी बनाई गई प्रातः 5:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक महादेव का अभिषेक किया गया तत्पश्चात सुंदर झांकी का निर्माण, और तालाब का कुंड बनाकर भोलेनाथ से अच्छी वर्षा की कामना के लिए पानी में बिठाया गया शहर के धर्मावलंबियों ने प्रात से ही दर्शन और अभिषेक का लाभ लिया समिति के संरक्षक शिव माहेश्वरी अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ रमेश जायसवाल प्रवीण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और धर्मावलंबियों से आग्रह किया है कि अंतिम सावन सोमवार पर विशेष आयोजन किए जाएंगे कृपया सभी पधारें
Recent Comments
Hello world!
on