Home Pradesh Uttar Pradesh इसरो स्पेस प्रदर्शनी में प्रेरणा लेने उमड़ी भारी भीड़

इसरो स्पेस प्रदर्शनी में प्रेरणा लेने उमड़ी भारी भीड़

0
इसरो स्पेस प्रदर्शनी में प्रेरणा लेने उमड़ी भारी भीड़

 

लखनऊ,  सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रही तीन दिवसीय इसरो स्पेस
प्रदर्शनी ‘विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शनी’ के तीसरे व अन्तिम दिन आज चन्द्रयान की ऐतिहासिक
उपलब्धि व अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देश की गौरवगाथा से प्रेरणा लेने आज भारी भीड़ उमड़ी, जिनमें छात्र,
शिक्षक, अभिभावक व लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिक सभी शामिल रहे। इस प्रेरणादायी व ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी
में छात्रों ने चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट समेत विभिन्न
प्रकार के सेटेलाइट्स माडलों का दीदार किया एवं अन्तरिक्ष के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों से रूबरू हुए।
सी.एम.एस. कानपुर रोड के सम्पूर्ण परिसर में जहाँ-तहाँ छात्रों के झुण्ड इन्हीं वैज्ञानिक उपलब्धियों की
चर्चा करते नजर आये तो वहीं दूसरी ओर अभिभावकों व शिक्षकों ने भावी पीढ़ी के ज्ञानवर्धन व प्रेरणा हेतु
सी.एम.एस. की इस अनूठी पहल की भरपूर सराहना की। विदित हो कि इस अनूठी स्पेस प्रदर्शनी का
आयोजन सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस एवं स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के
संयुक्त तत्वावधान में 7 से 9 दिसम्बर तक किया गया।
प्रदर्शनी के तीसरे व अन्तिम दिन आज देश भर के विभिन्न विद्यालयों से पधारे छात्रों ने स्पेस
साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विकास को नजदीक से देखा। लखनऊ से पधारे विद्यालयों में एक्सेलिया
स्कूल, न्यू एरा गर्ल्स इंटर कालेज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कालेज, डीपीएस अकादमी, इटौंजा,
श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज, गुरु नानक विद्यालय गर्ल्स
इंटर कालेज, आलमबाग, लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सीतापुर रोड, राजकीय बालिका इंटर
कालेज, श्रीनगर नगर, अवध पब्लिक स्कूल, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज, नवजीवन इंटर
कालेज, मोहनलालगंज, राजकीय उच्च विद्यालय कुरौनी, गौतम बुद्ध डिग्री कालेज, बिजनौर एवं सिटी
मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्र शामिल हैं। इसके अलावा, थाईलैण्ड समेत देश के विभिन्न
प्रान्तों जैसे आसाम, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में पधारे
छात्रों व शिक्षकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रेरणा ग्रहण की।
प्रदर्शनी देखने पधारे सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के कक्षा-9 के छात्र रायन ने अपना अनुभव
बताते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी से हमें बहुत सी नई जानकारियां मिली। लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज की
छात्रा तुषिता श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रदर्शनी से अन्तरिक्ष विज्ञान एवं राकेट विज्ञान के बारे में बहुत सी
सटीक जानकारियां मिली। गुरूकुल एकेडमी के कक्षा-9 के छात्र जय भंडारी ने कहा कि इस अद्भुद प्रदर्शनी
में हमें इसरो के वैज्ञानिकों से बात करने एवं ब्रहमाण्ड विज्ञान के बारे मं जानने का अवसर मिला। इसी
विद्यालय के हिमांशु सिंह ने कहा कि प्रक्षेपण प्रक्रिया एवं राकेट लांचिंग का डेमो देखना एक अनूठा
अहसास था। इसी प्रकार, कई अन्य विद्यालयों के छात्रों ने इस प्रेरणादीय प्रदर्शनी पर अपने अनुभव साझा
किये। प्रदर्शनी की खास बात रही कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित तकनीकों को सरल भाषा में दर्शकों को समझाने

के लिए सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था, जिन्होंने बड़ी
निपुणता से विभिन्न स्कूलों से पधारे छात्रों व अन्य दर्शकों को रॉकेट प्रक्षेपण व अन्य तकनीकी बारीकियों
की पूरी प्रक्रिया समझाई एवं उनकी जिज्ञासा को शान्त किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि छात्रों को वैज्ञानिक
सोच व वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने में सफल साबित हुई है। यह प्रदर्शनी आज सम्पन्न हो गई
परन्तु इसने भावी पीढ़ी में मानवतावादी विज्ञान के विकास की जो अलख जगाई है, वह आदर्श विश्व
व्यवस्था की स्थापना में अहम साबित होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here