इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2023’ का दूसरा दिन
अभूतपूर्व प्रतिभा प्रदर्शन से अपने हुनर का परचम लहराया प्रतिभागी छात्रों ने
लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा
सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय
इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2023’ के दूसरे दिन आज विभिन्न
प्रतिष्ठित विद्यालयों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने एक से बढ़कर एक रोचक व
ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान, रचनात्मक कौशल व बहुमुखी
प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि भावी पीढ़ी में गजब की प्रतिभा
भरी पड़ी है। ‘फैंटज्म-2023’ में आज प्रतियोगिताओं का दौर बेहद रोचक लॉ ससेशन
(ड्रामा) प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें प्राइमरी वर्ग की प्रतिभागी छात्र टीमों ने एनिमे
सीरीज के रोचक कथाओं व पात्रों को उनके ही अंदाज में स्टेज पर प्रस्तुत किया।
इसी प्रकार, टेमा म्यूजिकल (गायन प्रतियोगिता) में भी छात्रों की प्रतिभा
निखरकर सामने आई। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी व जूनियर वर्ग के छात्रों ने स्वरचित
गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज क्यून्टिस्टा (क्विज)
का लिखित राउण्ड भी सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रत्येक टीम से दो छात्रों ने प्रतिभाग किया।
लिखित राउण्ड के माध्यम से फाइनल राउण्ड की प्रतियोगिता हेतु छात्र टीमों को
चयनित किया गया। इसके अलावा, ‘फैंटज्म-2023’ के अन्तर्गत कैरीकेचर्स (फैन्सी ड्रेस)
व सुपर एक्टर्स (रोल प्ले) जैसे ऑफलाइन प्रतियोगितायें भी आयोजित की गई हैं,
जिसके लिए कई देशों के छात्रों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी हैं। विदित हो कि इस तीन
दिवसीय शैक्षिक महोत्सव में यूनाइटेड किंगडम, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, शारजाह, दुबई
एवं भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। ‘फैंटज्म-2023’
का मुख्य उद्देश्य प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के छात्रों को एक
अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने ज्ञान-विज्ञान एवं बहुमुखी
प्रतिभा के प्रदर्शन व विकास का अवसर उपलब्ध कराना है।
इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2023
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on