Wednesday, December 6, 2023
HomeIndiaआरबीबीएम कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित 

आरबीबीएम कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित 

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,  

डॉ.राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय, आभा टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, आरडीएस कॉलेज, लंगट सिंह कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित 

मुजफ्फरपुर जिले में धूमधाम से का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. डॉ.राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.रेवती रमण ने झंडोत्तोलन कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया। एनसीसी के गार्ड-टीम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। तत्पश्चात महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में लेफ्टिनेंट डॉ. रमेश कुमार विश्वकर्मा एवं प्रोग्राम पदाधिकारी मुकेश कुमार सरदार ने अहम भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्रतिभावान एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को महाविद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कार स्वरूप मेडल, मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ.कमलेश साह, दयाशंकर जयसवाल, राजेश्वर राय, कमांडर रामेश्वर सिंह, भरत सिंह, सूबेदार अर्जुन कुमार, जितेंद्र सिंह, हवलदार सुरेश छेत्री, गोपाल, विशाल, सौरभ, मोनू, पीयूष, रंजीता, अंजलि एनएसएस के अनीश पटेल, राखी कुमारी, राजू, विवेक, आदित्य, युवराज, रन्तोष आदि उपस्थित थे।वहीँ आभा टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन उत्सव समारोह मनाया गया। इस अवसर पर “गांधी जी और उनके सपनों का भारत”विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। इस परिचर्चा में बीएड और डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर डॉ.भोजनंदन प्रसाद सिंह, डॉ.रणधीर कुमार सिंहा, डॉ.ललन कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, संतोष कुमार चौधरी, प्रो.जूही कुमारी, प्रो.संजू कुमारी, प्रो.स्वाति, प्रो.स्मिता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ.सतीश कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.ललन कुमार शर्मा ने किया। दूसरी ओर आरडीएस कॉलेज में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोत्तोलन कर प्राचार्या डॉ.अमिता शर्मा ने शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा तिरंगा एक ध्वज भर नहीं है, यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसे श्रद्धा और समर्पण के साथ वहन किया जाना चाहिए। विभिन्नता में एकता ही हमारी पहचान है। वसुधैव कुटुंबकम का यह संदेश पूरी दुनिया में फैले, यही हमारा प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी की टीम ने पैरेड प्रस्तुत कर प्राचार्य को सलामी दी। वहीं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गाने और सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति की। इसके साथ ही देश के स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर लंगट सिंह कॉलेज में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया गया। प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने गांधी पार्क में ध्वजारोहण किया. प्रो राय ने इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। ध्वजारोहण के पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने ऑडिटोरियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांधा। रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ.ममता रानी ने ध्वजारोहण के पश्चात् कहा की आजादी के इस अमृत काल में  हम सभी राष्ट्र के प्रति सच्ची आस्था रखते हुए इस पर्व को मनाएं एवं प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करें तथा समाज में शिक्षा एवं संस्कारों को प्रचारित तथा प्रसारित करने में अपना योगदान दें। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हम सब संकल्प ले की सब लोग मिलजुल कर आने वाली पीढ़ी के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में नए जोश और समर्पण से अपना योगदान देंगे और बिहार की शैक्षणिक व्यवस्था के सुधार में भागीदार बनेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments