Monday, October 2, 2023
HomeIndiaअमृत यात्रा के अंतर्गत सांसद गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया

अमृत यात्रा के अंतर्गत सांसद गुप्ता ने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया


मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने अमृत यात्रा के अंतर्गत नीमच दक्षिण मंडल के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। सांसद गुप्ता ने पिराना, सोकडी, बमोरी, पावटी, पिपलिया गुर्जर, भिमाखेड़ी काल्याखेड़ी, बमोरा, आसपुरा, महुडिया, धामनिया आदि ग्रामों का दौरा किया। सांसद गुप्ता ने ग्रामीणजन व कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान भविष्य की सोच और दूरदर्शिता के साथ कई बड़े निर्णय लिए गए। इस दौरान जनहित की कई योजनाएं शुरू की गई। मोदी सरकार ने अपनी कार्यशैली से लोगों को बता दिया कि सूझ-बूझ और गंभीरता से योजनाओं को क्रियान्वित कर देश में व्यापक बदलाव लाया जा सकता है। सरकार ने अपनी योजनाओं के केंद्र में सवा सौ करोड़ देशवासियों को रखा है। उसकी सोच दूरदर्शी रही है जिसमें आगे की कई पीढ़ियों का ख्याल रखा गया है। गरीब और किसानों के लिए कई क्रांतिकारी योजनाओं पर अमल, कौशल विकास की योजनाओं के साथ युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के कदमों पर भी जोर रहा है। डिजिटल इंडिया पर फोकस करने के साथ विकास की तमाम योजनाओं में अत्याधुनिक तकनीक के सहारे सरकार की कोशिश भारत को पूर्णतः आत्मनिर्भर बनाने की है, जो विश्वशक्ति के रूप में भारत की पहचान को स्थापित करने वाला साबित होगा और एक नए भारत का उदय होगा। सांसद गुप्ता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व शिवराज सरकार आवास, जल जीवन मिशन योजनांतर्गत घरों में शुद्ध जल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि क्षेत्र का विकास उनके लिए सर्वोपरि है। सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। ग्राम बमोरा में बाबा भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ग्राम पिराना में अग्निवीर में चयन होने पर  जितेन्द्र गुर्जर को बधाई शुभकामना दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  सज्जनसिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, बूथ अध्यक्ष भंवर सिंह झाला, सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र पाटीदार सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments