Monday, October 2, 2023
HomePradeshUttar Pradeshअन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु नीदरलैण्ड जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल

अन्तर्राष्ट्रीय यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु नीदरलैण्ड जायेगा सी.एम.एस. छात्र दल

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल
पन्द्रह दिवसीय इण्टरनेशनल सी.आई.एस.वी. यूथ मीटिंग में प्रतिभाग हेतु नीदरलैण्ड जायेगा। यह
अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग 29 जुलाई से 12 अगस्त तक नीदरलैण्ड के एम्स्टर्डम शहर में आयोजित की जा रही
है, जिसमें कई देशों के छात्र दल अपने टीम लीडर के नेतृत्व प्रतिभाग कर रहे हैं। नीदरलैण्ड रवाना होने
वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका सुश्री जुनू
ठाकुर बिष्ट कर रही हैं जबकि छात्र सदस्यों में इनाक्षी, रेवन्त वर्मा, आराध्या सिंह एवं यशार्थी श्रीवास्तव
शामिल हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग का आयोजन इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स
इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सम-
सामयिक विषयों पर विभिन्न देशों के बच्चों के विचारों को प्रमुखता देना एवं शान्ति-शिक्षा की विचारधारा
को बढ़ावा देना है।इस 15-दिवसीय मीटिंग के दौरान विभिन्न देशों के छात्र शांति शिक्षा के प्रमुख बिन्दुओं
विभिन्नता, विद्रोह समाप्ति, मानवाधिकार एवं सस्टेनेबल डेवलपमेंन्ट आदि पर अपने विचारों का
आदान-प्रदान करेंगे, साथ ही मित्रता, सौहार्द, आपसी भाईचारे से ओतप्रोत एक नई विश्व संस्कृति का
निर्माण भी करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments