Thursday, November 30, 2023
HomePradeshUttar Pradeshअखिल भारतीय कविता पाठ प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को

अखिल भारतीय कविता पाठ प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को

लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के
कक्षा-8 के प्रतिभाशाली छात्र युवराज सिंह ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता
में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता का आयोजन विजकिड्स
कार्निवाल प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड पुणे में सम्पन्न
हुआ, जिसमें युवराज ने बड़े आत्मविश्वास से कविता पाठ करके एवं कविता का भावार्थ प्रस्तुत कर अपनी
बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया। युवराज को प्रथम पुरस्कार स्वरूप मेडल, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं रु.
6000 के नगद पुरस्कार के अलावा अन्य आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया। सी.एम.एस.
संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के

शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह प्रतियोगिता छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता का
विकास करने, उनमें आत्मविश्वास का संचार करने एवं उनके ज्ञान को परखने के उद्देश्य से आयाजित की
गई, जिसमें देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।सी.एम.एस. सदैव ही
विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को
निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments