yogi adityanath: UP: कोरोना से हुई मौत तो परिवार को मिलेंगे 50 हजार, CM योगी ने किया ऐलान – the family will get relief amount of 50 thousand if death due to corona cm yogi announced

उत्तर प्रदेश में कोरोनाकाल के दौरान हजारों की संख्या में लोगों की मृत्यु हुई। ऐसे में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों के परिजनों को कई प्रकार के आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ा। ऐसे परिवार वालों की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अफसरों के साथ हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया। उन्होंने अफसरों को निर्देश जारी करते हुए मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है।
राहत राशि वितरण के लिए डीएम की अध्यक्षता में गठित की जाए समिति- CM योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जल्द से जल्द जारी कर दी जाएं। उन्होंने कहा कि राहत राशि वितरण के कार्यक्रम को सही तरीके से चलाने के लिए जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाए। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राहत राशि प्रदान करने के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं।
Source link