Vijaypal tomar on Lakhimpur Violence: Lakhimpur Kheri News: BJP Rajyasabha MP alleges that Lakhimpur Kheri violence was a conspiracy: लखीमपुर हिंसा एक साजिश, भिंडरावाले की टीशर्ट पहने नजर आए लोग, जांच होनी चाहिए: बीजेपी सांसद

हाइलाइट्स
- लखीमपुर खीरी हिंसा को बीजेपी ने साजिश करार दिया, किसान आंदोलन में हिंसक तत्व घुसने का आरोप
- बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि लखीमपुर में जो कुछ भी हुआ, उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए
- वरुण गांधी के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयपाल सिंह ने कहा कि जांच से पहले ही हत्या कह देना सही नहीं
लखीमपुर खीरी हिंसा को बीजेपी ने बड़ी साजिश करार देते हुए आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन में हिंसक तत्व घुस आए हैं। बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने हिंसा में विदेशी ताकतों के हाथ होने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि लखीमपुर में जो कुछ भी हुआ वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
किसान नेता और बीजेपी राज्यसभा सांसद ने कहा कि ‘इस देश में आजादी से पहले और आजादी के बाद भी, सरदार पटेल से लेकर शरद जोशी और महेंद्र सिंह टिकैत तक किसानों के कई आंदोलन हुए हैं। वे स्वयं कई बार किसानों के मुद्दें पर आंदोलन कर चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं लेकिन कभी भी किसी भी किसान आंदोलन में किसी के मौलिक अधिकारों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। यह कैसा किसान आंदोलन है कि आप लोगों को सभा नहीं करने देंगे, हेलिकॉप्टर नहीं उतरने देंगे।’
Video: लखीमपुर खीरी की आग के पीछे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का ये भाषण
‘लखीमपुर में भिंडरावाले की टीशर्ट पहने दिखे लोग’
बीजेपी नेता ने किसान आंदोलन में हिंसक तत्वों के घुस आने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालकिला में भी इन्ही हिंसक तत्वों ने हिंसा की थी और लखीमपुर में भी। उन्होंने कहा कि लखीमपुर में भिंडरावाले की टीशर्ट पहने लोग नजर आए, इसकी भी जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए। लखीमपुर हिंसा में मारे गए सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष इस पूरे मामले में राजनीति कर रहा है और अनर्गल आरोप लगा रहा है।
‘जांच से पहले ही हत्या कह देना सही नहीं’
सीएम योगी को लिखे वरुण गांधी के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि जांच से पहले ही हत्या कह देना सही नहीं है। पहले जांच तो होने दीजिए, सही तथ्य तो सामने आने दीजिए। जहां तक सीबीआई जांच की मांग का सवाल है, प्रदेश सरकार उच्चस्तरीय जांच करवा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी।
‘अजय मिश्रा का बेटा गांव में था’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर आरोपों को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अपनी और अपने बेटे की स्थिति साफ कर चुके हैं कि उनका बेटा उस समय गांव में था। वीडियो सबूत की बात भी कही जा रही है। विरोधी दलों पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि ‘जांच होने दीजिए। जांच में सच निकल कर सामने आएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

लखीमपुर खीरी हिंसा
Source link