Saturday, March 25, 2023
HomeUttar Pradeshvarun gandhi lakhimpur kheri violence: Lakhimpur Kheri violence: BJP Leader Varun Gandhi...

varun gandhi lakhimpur kheri violence: Lakhimpur Kheri violence: BJP Leader Varun Gandhi demands CBI probe into Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी हिंसा पर वरुण गांधी का सीएम योगी को खत, मारे गए किसानों को बताया शहीद, CBI जांच और 1 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने खेद जताया
  • वरुण ने सीएम योगी को खत लिखकर CBI जांच और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की
  • वरुण ने किसानों को शहीद बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने खेद जताया है। वरुण ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर सीबीआई जांच और पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। वरुण ने किसानों को शहीद बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वरुण बीते कई रोज से किसान मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार को घेरते आए हैं। इससे पहले उन्होंने किसान महापंचायत को लेकर हमदर्दी जताई थी और गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की थी।

वरुण गांधी ने सीएम योगी को लिखे खत को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं।’

‘गांधी जयंती के दूसरे दिन हुई हृदय विदारक घटना’
अपने ट्वीट के साथ वरुण ने अपना पत्र भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचलने की घटना हृदय विदारक है। इस घटना से एक दिन पहले ही देश ने अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती मनाई थी। अन्नदाताओं की जिस घटनाक्रम में हत्या की गई वह अक्षम्य है।’

दीपेंदर हुड्डा को धक्का देकर गाड़ी में बैठाने लगी पुलिस तो भिड़ गईं प्रियंका गांधी, कहा- क्या समझ रखा है

‘किसानों के साथ संयम से बर्ताव करना चाहिए था’
वरुण ने आगे लिखा, ‘आंदोलनकारी किसान भाई हमारे अपने नागरिक है। अगर कुछ मुद्दों को लेकर किसान भाई पीड़ित हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो हमें उनके साथ संयम से बर्ताव करना चाहिए।’ वरुण ने किसानों को शहीद बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

302 के तहत मुकदमा दायर करने की मांग
सीएम योगी से अपील करते हुए वरुण ने लिखा, ‘इस घटना में शामिल संदिग्धों को तत्काल चिह्नित कर आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।’ वरुण ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने को कहा।

किसान महापंचायत का किया था समर्थन
इससे पहले भी वरुण किसानों के लिए हमदर्दी जता जुके हैं। वरुण गांधी ने गन्ना किसानों का मुद्दा उठाते हुए गन्ने का रेट 400 रुपये घोषित करने की मांग की थी। वरुण ने सीएम योगी को खत भी लिखा था। वहीं वरुण ने 12 सितंबर को भी किसानों के मुद्दे उठाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को खत लिखा था। तब वरुण ने भूमिपुत्रों की बात सुनते की अपील करते हुए पत्र में 7 पॉइंट लिखे थे। वरुण गांधी ने इसमें गन्ना के दाम, बकाया भुगतान, धान की खरीदारी समेत 7 मुद्दों को उठाया था। 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत में वरुण गांधी ने किसानों का समर्थन कर सरकार को असहज महसूस कराया था।

Varun Gandhi

वरुण गांधी


Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments