varanasi news: Varanasi News: पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल की मौत, शरीर में मिलीं 5 गोलियां… गोली चलने की पुलिस कर रही जांच – death of head constable in varanasi police line 5 bullet found in body

कैंट थाने के पुलिस लाइन बैरक में अचानक से गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। जब लोग गोली चलने की आवाज की ओर दौड़े तो बैरक के अंदर अपने बेड पर जौनपुर के रहने वाले अनिल राय मृत पड़े मिले।
ड्यूटी के बाद कार्बाइन को जमा नही किया था
घटना के बारे में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि मूल रूप से जौनपुर केराकत के निवासी अनिल कुमार राय कुछ दिनों पूर्व ही ग्रामीण पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हुए थे। ड्यूटी ऑफ करने के बाद नियमतः कार्बाइन को जमा करना होता है, लेकिन अनिल राय ने कार्बाइन अपने साथ ही बैरक में ले आए। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर साथी जब अंदर पहुंचे तो पांच गोलियां उनके शरीर में मिली। प्रथम दृष्टया गोली कैसे चली इसकी जांच की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कार्बाइन की बाकी गोलियां मृतक के बक्से में मौजूद मिली हैं।
एक साल में ऐसी तीसरी घटना
पुलिस लाइन में इस तरह की यह तीसरी वारदात है। इससे पूर्व बीते साल 21 सितंबर को बलिया निवासी बब्बन राम नाम के दीवान ने बैरक में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। दूसरी घटना इसी साल 26 अप्रैल 2021 को हुई थी, जब सोनभद्र के सिपाही विनोद कुमार को चुनाव ड्यूटी से लौटते समय रोडवेज बस में गोली चलने से मौत हो गई थी।
Source link