ग्रामीणों ने की कट की मांग
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान इटावा के ताखा तहसील के कूदरैल पंचायत में गोल चक्कर बनाया जा रहा है। इसके माध्यम से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे गोल चक्कर का राउंड भर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंचा जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से कई एकड़ जमीन ली गई है। फिर भी यहां रहने वाले ग्रामीण और करीब 10 किलोमीटर तक की जनता इस एक्सप्रेसवे पर नहीं चढ़ सकेगी। क्योंकि वहां पर कोई कट नहीं दिया गया है। ग्रामीण अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से मिलने पहुंच गए। सैकड़ों ग्रामीणों ने उनसे गोल चक्कर पर कट देने की मांग की। इस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी उचित मांगों की जांच कर उनको पूर्ण कराया जाएगा।
296 किलोमीटर लंबा 7 जिलों को जुड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
इटावा के ताखा तहसील क्षेत्र के गांव कूदरैल से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 296 किलोमीटर लंबा होगा। यह 7 जिलों को आपस में जोड़ेगा। इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को इटावा की ताखा तहसील के गांव कूदरैल से निकलने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गोल चक्कर के माध्यम से जोड़ा गया है। यहां से औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट के भरतकूप क्षेत्र में पहुंचकर अपनी 296 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद पिछड़े हुए क्षेत्र को रफ्तार मिलेगी, लोगों के व्यवसाय भी बढ़ाएंगे।