प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई थी जिसमें 421 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस गौतमबुद्धनगर में पाए गए है। यहां एक दिन में 75 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। वहीं लखनऊ में 62, गाजियाबाद में 17, गोरखपुर में 22, वाराणसी में 16 और प्रयागराज में 15 मरीज मिले हैं। इसी तरह अयोध्या में 10, सहारनपुर में 13 और कानपुर नगर में 6 केस पाए गए हैं।
बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हुए
एक दिन में करीब 380 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। लखनऊ 60, गौतमबुद्धनगर में 58, गोरखपुर में 28, वाराणसी में 18, गाजियाबाद 25, झांसी में 11 मरीज ठीक हुए है। ऐसे ही मेरठ में 10, लखीमपुरखीरी में 15, बिजनौर में 3 मरीज 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। इस तरह प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2767 पहुंच गई है।
रिपोर्ट- अभय सिंह