आगरा में रविवार सुबह जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी होने की घटना से खलबली मच गई है। एडीजी राजीव कृष्ण ने सख्त कदम उठाते हुए थाने के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, नाइट अफसर, माल थाना प्रभारी और रात में ड्यूटी पर तैनात तीन मुंशी को सस्पेंड कर दिया है। थाने में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की है।
आला पुलिस अफसर पहुंचे थाने
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मुनिराज जी ने भी मौके पर पहुंच मालखाने का निरीक्षण किया। एसएसपी का कहना है कि थाने के दो गेट हैं। एक गेट बोदला-लोहामंडी के रास्ते पर भी है। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि चोर उस दरवाजे से अंदर आया और मालखाने का जंगला तोड़कर अंदर घुसा। घटना के दौरान जो भी पुलिसकर्मी रात में ड्यूटी पर थे, उनकी जानकारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है। चोर की तलाश की जा रही है।
Source link