TAG e-Career Counseling App के माध्यम से विद्यालयों एवं कॉलेजों को एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास- संजीव कुमार शर्मा मुज़फ्फरपुर में TAG e- Caree

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
r Counseling App का लोकार्पण जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्त्ता संजीव कुमार शर्मा, आध्यात्मिक गुरु कमलापति त्रिपाठी एवं डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एम.के झा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर संजीव कुमार शर्मा नें कहा की TAG e-Career Counseling App विद्यालयों एवं कॉलेजों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का प्रयास हैं। जहां राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालयों एवं कॉलेजों को एक प्लेटफार्म पर छात्रों एवं अभिभावकों के लिए जोड़ा जा रहा हैं। अब छात्रों को किसी विद्यालय या कॉलेज में एडमिशन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, एप्प के माध्यम से छात्र अपने उजवल भविष्य हेतु अपने विद्यालय एवं कॉलेज का चयन कर पाएंगे। इस एप्प के कारण छात्रों और कॉलेज, स्कूल के बीच आने वाले विचौलियों की भूमिका समाप्त हो जायेगी। छात्र अपने कैरियर बनाने के उद्देश्य से पारामीटर के आधार पर स्कूल और कॉलेज का चयन कर सकेंगे। आचार्य कमलापति त्रिपाठी ने एप्प के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की मेरा यह मानना है कि इस तरह के एप्प की समाज को आवश्यकता रही हैं। इस एप्प के आने से शिक्षा जगत में पारदर्शिता बढ़ेगी। इस अवसर पर होली मिशन के गणवंत मल्लिक, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एम.के झा और राजेश मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किये. इस एप्प का शुभारंभ मुज़फ्फरपुर के कुंदन सिंह राजपूत ने की हैं। जबकि इसका मुख्यालय बेंगलुरु में हैं। कार्यक्रम का संचालन लोकेश पुष्कर ने किया। इस अवसर पर कुंदन सिंह ने कहा कि संस्थान को इस मुकाम तक पहुँचाने में कुणाल सिंह, ऋषि सिंह, नेहा सिंह, नेहा शर्मा, लोकेश पुष्कर और मेरी मां बबीता सिंह और पिता दिलीप कुमार की अहम भूमिका रही हैं। कार्यक्रम में ब्रजेश कुमार, सीए निखिल कुमार, अभय कुमार पांडेय और चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थें।